Team India: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप बड़े ही आसानी से अपने नाम कर लिया था और टीम इंडिया (Team India) कुछ इसी तरह से 2026 का भी टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकती है।
चूंकि इस वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में होने जा रहा है और इसमें टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) निभाते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारतीय टीम कैसी हो सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में Team India को लीड कर सकते हैं सूर्या
बता दें कि रोहित शर्मा के कप्तान पद से हटने के बाद से ही भारतीय टी20 टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं और सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी उन्हें ही कप्तान बनाया जा सकता है और अगर वह कप्तान बनते हैं तो भारतीय टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर जीत सकती है।
इंडियन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के साथ ही साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) भी संभालते दिखाई दे सकते हैं और उनके अगुवाई में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जैसे कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
इतना ही नहीं बल्कि टीम में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) की भी वह वापसी हो सकती है। चूंकि संजू सैमसन (Sanju Samson) के अलावा इस समय सभी विकेटकीपर बल्लेबाज फ़ैल हो रहे हैं। हालांकि अभी कुछ भी अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। चूंकि बीसीसीआई कई अन्य खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया में मौका दे सकती है।
कुछ ऐसी हो सकती भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।