Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम वनडे सीरीज साल 2023 में खेली गई थी और उस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था। यह सीरीज भारत में खेली गई थी। लेकिन अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है और इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालते दिखाई दे सकते हैं।
साथ ही इस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय स्क्वॉड कैसी हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं शुभमन
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ इस साल अक्टूबर-नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के साथ ही रोहित शर्मा को हमेशा के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है। सिर्फ वही नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा और विराट कोहली भी टीम से बाहर जा सकते हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय स्क्वॉड में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिनमें से एक करुण नायर भी हैं। मालूम हो कि करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिस वजह से उनकी सालों बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है।
उनके अलावा इस टीम में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत और वरुण चक्रवर्ती दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी जब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन अब तक की जानकारी के अनुसार कुछ ऐसी ही टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत और वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. पाकिस्तानी बल्लेबाज उस्मान खान ने रचा इतिहास, वनडे में जड़ डाला 201 रन का दोहरा शतक