Team India Squad For 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में हमें शुभमन गिल और कुलदीप यादव खेलते नजर नहीं आएंगे।
इस वजह से उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़, रवि बिश्नोई और नीतीश कुमार रेड्डी की स्क्वाड में एंट्री हो सकती है। तो आइए एक बार दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं। साथ ही साथ जान लेते हैं कि यह टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा।
गिल और कुलदीप मिस कर सकते हैं सेकंड मैच
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल को नेक इंजरी की वजह से कुछ समय का रेस्ट लेना पड़ेगा। पहले टेस्ट मैच के दौरान वह इंजर्ड हो गए थे और इस इंजरी के चलते उनका आगे खेलते नजर आ पाना मुश्किल लग रहा है।
वहीं स्पिनर कुलदीप यादव की शादी होने वाली है और इस शादी की वजह से उन्होंने बीसीसीआई से दूसरे टेस्ट मैच से छुट्टी मांगी है, जिसके चलते वह हमें खेलते नजर नहीं आ सकेंगे।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ऐसे में कप्तान शुभमन गिल और स्पिनर कुलदीप यादव के बाहर होने की वजह से भारतीय स्क्वाड (Team India) में हमें ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई दिखाई दे सकते हैं। इन दोनों के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी का भी स्क्वाड में शामिल होना काफी हद तक पॉसिबल लग रहा है।
दरअसल, रेड्डी को पहले टेस्ट मैच से रिलीज कर दिया गया था, ताकि वो इंडिया ए के लिए एक मैच खेल सकें और अपनी फिटनेस को जांच सकें। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान उन्हें इंजरी हो गई थी और इंजरी की वजह से वह कई मैचों में खेलते दिखाई नहीं दिए थे।
गुहावटी में जीत के इरादे से उतरेगी Team India
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने इंडिया की तुलना में काफी बेहतरीन गेंदबाजी और सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की।
ऐसे में अब इंडियन टीम की भी कोशिश रहेगी कि वो दूसरे मैच में कमाल का प्रदर्शन करें और जीत दर्ज करें। बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरा मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में होगा।
🚨 NO SHUBMAN GILL IN GUWAHATI TEST 🚨
– Shubman Gill remains doubtful for the 2nd Test Match Vs South Africa. (ESPNcricinfo). pic.twitter.com/lk6lv3cHJz
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 17, 2025
दूसरे टेस्ट के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
ऋषभ पंत (WK) (C), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई और आकाश दीप।
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा?
यह भी पढ़ें: WTC में भारत के बचे हैं अभी 10 टेस्ट मैच, नहीं मिली इतनी जीत, तो टीम इंडिया हो जाएगी फाइनल की रेस बाहर