टीम इंडिया (Team India): 19 सितंबर से बांग्लादेश टीम को भारत के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जबकि इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को साल 2021 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की विजेता टीम न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है। यह सीरीज भारत की मेजबानी में खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाना है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) न्यूजीलैंड के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है और अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए एक फ्लॉप खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
रोहित-कोहली को दिया जा सकता है आराम
बता दें कि, 19 सितंबर से खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया दोनों स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
क्योंकि, न्यूजीलैंड टीम अब टेस्ट फॉर्मेट में काफी कमजोर हो गई है। जिसके चलते यह फैसला लिया जा सकता है। जबकि इसके अलावा भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। इसके चलते भी रोहित-कोहली को कीवी टीम के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
इस फ्लॉप खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान
आपको बता दें कि, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन अबतक टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है। इसके बाद भी रिपोर्ट्स में यह खुलासा किया गया है कि, उन्हें टेस्ट फॉर्मेट का उपकप्तान बनाया जा सकता है।
जबकि रोहित शर्मा की गैरमौजुदगी में टेस्ट टीम की कप्तानी शुभमन गिल ही कर सकते हैं। जिसके चलते गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तानी मिल सकती है। शुभमन गिल ने अबतक टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 35 की औसत से 1492 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), देवदत्त पडिकल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, यश दयाल।