15-member Team India selected for Champions Trophy 2025, Ravindra Jadeja also left out along with captain

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होगी. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जा रहा है. जिसमें सभी टीमों के मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे जबकि भारतीय टीम के मैच दुबई में खेले जायेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए लगभग सभी देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गयी टीम में दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ साथ कप्तान को भी टीम से बाहर कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में किन दिग्गज खिलाड़ियों का पत्ता कटा है और किन खिलाड़ियों को जगह मिली है.

बद्रीनाथ की Champions Trophy 2025 की टीम में नहीं हैं जडेजा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, कप्तान के साथ रविंद्र जडेजा की भी हुई छुट्टी 1

आपको बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है. हालाँकि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुब्रमणियम बद्रीनाथ ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित टीम बनायीं है. उन्होंने अपनी टीम में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं दी है. जडेजा साल 2023 के वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के लिए अभी वनडे क्रिकेट नहीं खेले है.

वर्ल्ड कप में जडेजा का प्रदर्शन शानदार था.गेंदबाजी से उन्होंने अपने जोड़ीदार कुलदीप यादव से ज्यादा विकेट लिए थे जबकि बल्लेबाजी में भी अहम मौकों पर साझेदारी करके टीम इंडिया को संकट से निकाला था. लेकिन फिर भी बद्रीनाथ ने उन्हें टीम में न रखकर वाशिंगटन सुन्दर को टीम में जगह दी है.

सूर्या को नहीं मिली बद्री की टीम में जगह


वहीँ टी20 में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी उन्होंने जगह नहीं दी है. सूर्या को टीम में शामिल न करना समझ आता है क्योंकि उनका वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं है और वर्ल्ड कप फाइनल में भी वो अंतिम के ओवरों में खुद स्ट्राइक रखने की जगह पर गेंदबाजों को स्ट्राइक पर ला रहे थे जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप कर दिया है.

उन्होंने कुलदीप यादव को टीम में जगह दी है और अगर वो फिट नहीं होते है तो उनकी जगह पर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया जा सकता है.

सुब्रमणियम बद्रीनाथ की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहमद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुन्दर.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी की बेहतर तैयारियों के लिए वर्ल्ड चैंपियन ने उठाया बड़ा कदम, टूर्नामेंट से पहले करने जा रहीं ये काम