Team India: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में हाल ही में 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में 3-1 से जीत अर्जित की थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत अर्जित करने के बाद टीम इंडिया (Team India) इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में खेल रही है.
इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि दोनों ही देशों की क्रिकेट बोर्ड ने आपस में एक और टी20 सीरीज खेलने के लिए समय निर्धारित किया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका (IND VS SA) टी20 सीरीज में ये 7 मिस्ट्री स्पिन्नरों को एक साथ खेलने का मौका मिल सकता है.
अफ्रीका के खिलाफ साल 2025 में होनी है 3 टी20 मैचों की सीरीज
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में साल 2025 में एक घरेलू टी20 सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया के फ्यूचर टूर प्रोग्राम को देखे तो भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर और दिसंबर के महीने के दौरान 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.
7 मिस्ट्री स्पिन्नरों को मिल सकता है टीम स्क्वॉड में मौका
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्थी समेत 7 स्पिन गेंदबाज़ों को मौका दे सकती है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी टीम स्क्वॉड में रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अभिषेक शर्मा, रियान पराग और तिलक वर्मा (Tilak Varma) को डेब्यू करने का मौका दे सकती है.
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मयंक यादव
नोट: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच में FTP के अनुसार साल 2025 के दिसंबर महीने में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में हमने इस आर्टिकल के माध्यम से अनुमानित तौर पर संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन करने का फैसला किया है.