इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी जाएगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, KL-पुजारा की वापसी, तो ईशान किशन को अंतिम मौका 1

ईशान किशन (Ishan Kishan): भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले काफी रोमांचक होते हैं क्योंकि दोनों टीमें मुकाबला जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाती हैं. ऐसे में जब भी ये दोनों टीमें आपस में भिड़ती हैं तो फैंस भी इसको लेकर बहुत ही अधिक उत्साहित होते हैं.

इसी कड़ी में अब इन दोनों टीमों के बीच की टक्कर एक बार फिर से फैंस को देखने को मिल सकती है. दरअसल, इन दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दिया जा सकता है.

Ishan Kishan को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी जाएगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, KL-पुजारा की वापसी, तो ईशान किशन को अंतिम मौका 2

दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. वे मौजूदा समय में भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन इंग्लिश टीम के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है.

ईशान (Ishan Kishan) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच कुछ विवाद की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था. हालाँकि, अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनकी वापसी हो सकती है.

केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा की हो सकती है वापसी

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं. इसके पीछे का मुख्य का कारण उनका प्रदर्शन भी रहा है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम में राहुल को मौका दिया जा सकता है. राहुल इस टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और इसी वजह से उन्हें भारत की टीम से बाहर कर दिया गया था. हालाँकि, अब उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें दोबारा टीम में शामिल किया जा सकता है और वे इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

बता दें कि ये श्रृंखला इस साल अगस्त में नहीं बल्कि अगले साल यानी 2025 में खेली जा सकती है. इस सीरीज को खेलने के लिए भारत इंग्लैंड का दौरा कर सकता है लेकिन अभी तक इस श्रृंखला का कोई भी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें: ईशान किशन का वनवास तो हुआ खत्म, लेकिन इस गलती की सजा अभी भी भुगत रहे पृथ्वी शॉ, जानें दलीप ट्रॉफी में ना चुने जाने का कारण