Team India: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में हाल ही में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को रोहित शर्मा की अगुवाई में 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को अपनी घरेलू टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है. जिसको लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को बाहर करने के साथ- साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के तथाकथित दुश्मन को टीम इंडिया में वापसी करने का मौका दे सकते है.
केएल राहुल को किया जा सकता है टीम से बाहर
टीम इंडिया (Team India) के लिए स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल किया गया है. केएल राहुल की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में उनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन साधारण रहता है तो केएल राहुल (KL Rahul) को सेलेक्शन कमेटी टेस्ट टीम से ड्रॉप करने का फैसला कर सकती है.
गौतम गंभीर के दुश्मन की हो सकती है टीम में वापसी
टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के तथाकथित दुश्मन ईशान किशन को सेलेक्शन कमेटी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में वापसी करने का मौका दे सकती है. ईशान किशन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी, समेत रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कमाल का प्रदर्शन किया है. जिस कारण से ईशान किशन को 2 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने का मौका दिया जा सकता है.
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफ़राज़ खान, ईशान किशन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और यश दयाल