Team India – एशिया कप 2025 (Asia Cup) के खत्म होते ही टीम इंडिया (Team India) को बड़ा चैलेंज मिलने वाला है। दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup) के महज चार दिन के आराम के बाद भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में उतरेंगे।
साथ ही बता दे 28 सितंबर को एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल खेला जाएगा और इसके तुरंत बाद 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज का आगाज़ होगा। हालांकि, इस बीच सेलेक्शन कमेटी ने संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें कुछ नए चेहरे शामिल हुए हैं तो कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है।
गिल को सौंपी कप्तानी, राहुल बने उप-कप्तान
इस बार चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubhman Gill) को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद गिल पर चयनकर्ताओं का भरोसा और मजबूत हुआ है। वहीं, अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी जा सकती है। तो वहीं ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
Also Read – वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे करूण नायर, 25 साल का खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
ओपनिंग में यशस्वी और राहुल पर भरोसा
टीम इंडिया (Team India) के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) ओपनिंग कर सकते है। याद दिला दे इंग्लैंड दौरे पर इन दोनों ने बेहतरीन साझेदारी की थी और घरेलू पिचों पर भी इनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। साथ ही राहुल (KL Rahul) अब केवल सलामी बल्लेबाज ही नहीं बल्कि उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी निभा सकते है। और तो और देवदत्त पड्डीकल भी टीम का हिस्सा हो सकते है।
मिडिल ऑर्डर में नए और पुराने खिलाड़ियों का मिश्रण
तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) खेल सकते है, जिन्होंने हाल के मैचों में भरोसेमंद बल्लेबाज़ी की है। इसके अलावा लंबे समय बाद देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। साथ ही अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी इंडिया ए टीम की कप्तानी करते हुए अच्छा अनुभव जुटाया तो उन्हें भी भारतीय टीम में मैला दिया जा सकता है।
विकेटकीपिंग विभाग
और तो और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को पहला विकल्प विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है। वहीं, नारायण जगदीशन (Narayan Jagadishan) को बैकअप विकेटकीपर की भूमिका दी जा सकती है। तो वहीं ईशान किशन (Ishaan Kishan) को इस बार टीम में जगह मिल सकती है।
ऑलराउंडर: टीम की असली ताकत
और आखिर में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), वॉशिंगटन सुंदर (washington beautiful) और अक्षर पटेल (Akshar Patel) टीम का हिस्सा होंगे। अक्षर पटेल (Akshar Patel) की लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जिससे स्पिन अटैक और मजबूत होगा।
गेंदबाजी यूनिट
तेज गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के कंधों पर हो सकती है, साथ ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी इस सीरीज का हिस्सा हो सकते है। सिराज, बुमराह के साथ प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप (Akashdeep) को भी टीम में बनाए रखा जा सकता है। वहीं, स्पिन विभाग में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की मौजूदगी टीम को संतुलित बना सकती है।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (उपकप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन,ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
Also Read – Gill-Surya-Rohit नहीं, बल्कि RCB के इस खिलाड़ी को अगले बड़े टूर्नामेंट के लिए Team India की मिली कप्तानी