वेस्टइंडीज को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, जडेजा कप्तान, तो चहल समेत 3 बूढ़े खिलाड़ियों का डेब्यू 1

टीम इंडिया (Team India): वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का एक ऐसा भी दौर था, जब उनका पूरी दुनिया में खौफ हुआ करता था. विंडीज की टीम में एक से बढ़कर एक महान खिलाड़ी आये हैं और उन्होंने अपनी टीम को दुनिया के हर कोने में सफलता दिलाई है.

हालाँकि, इस टीम में अब उस तरह का दम नहीं है और इसी को देखते हुए उनके खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी डिजाज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के हाथों में सौंपी जा सकती है.

Advertisment
Advertisment

Ravindra Jadeja हो सकते हैं कप्तान

वेस्टइंडीज को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, जडेजा कप्तान, तो चहल समेत 3 बूढ़े खिलाड़ियों का डेब्यू 2

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस श्रृंखला के लिए जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है. दरअसल, टीम के विजी कार्यक्रम को देखते हुए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को आराम दिया जा सकता है.

ऐसे में जडेजा को टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है. बता दें कि ये सीरीज साल 2025 में अक्टूबर में खेली जाएगी और ये श्रृंखला भारत अपने घर में खेलेगा. ऐसे में कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

युजवेंद्र चहल समेत ये तीन खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

बता दें स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भले ही टीम इंडिया के लिए सीमित ओवर प्रारूप में अहम खिलाड़ी रहे हैं लेकिन टेस्ट में डेब्यू नहीं कर सके हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है क्योंकि कुलदीप यादव को आराम दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को अपने घर पर सीरीज खेलनी है और ऐसे में स्टार आलराउंडर क्रुणाल पांड्या को भी टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. पांड्या एक स्पिनर हैं और भारत में रैंक टर्नर पर वे काफी असरदार साबित हो सकते हैं ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है.

तीसरे खिलाड़ी के तौर पर अनुभवी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया जा सकता है. उन्हें पहले भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है और इस बार उन्हें अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

इस प्रकार हो सकती है Team India

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (कप्तान), अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें: अब ODI में नहीं रही जडेजा की जरूरत, गंभीर ने ढूंढ निकला इतिहास का खतरनाक ऑलराउंडर, कप्तान के एक इशारे पर चटकता विकेट