Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है लेकिन इससे पहले भारतीय टीम (Team India) टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। जिसमें भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। अब इसके बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में 2 मैचो की टेस्ट सीरीज खेलना है।
बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारती की बल्लेबाज काफी कमजोर दिखी। साथ ही उसमें गेंदबाजी में भी केवल जसप्रीत बुमराह ने टीम को अकेले के दम पर संभाले रखा था। इस कारण ही वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में मैनेजमेंट 9 ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है। ताकि टीम को जरूरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कर पाए।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
बता दें अक्टूबर में होने वाले इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं। क्योंकि इस सीरीज तक कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। टेस्ट में रोहित के खराब फॉर्म और उनकी बढ़ती उम्र के कारण उनका इसमें वापसी करना मुश्किल है। शुभमन गिल, जायसवाल के अलावा टीम में विराट कोहली भी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
9 ऑलराउंडर को मिल सकता है टीम में मौका
टीम इंडिया को अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम की स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए लगभग 9 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा। जिसमें रियान पराग, रविंद्र जडेजा, वाशिंगट सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, वाशिंगटन सुंदर, मानव सूथार, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर मौका मिल सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित Team India
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, मानव सूथार, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
Disclaimer: भारत को अक्टूबर में वेस्ट इंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए यह भारत की संभावित टीम है अभी तक इस सीरीज के लिए किसी टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि टीम के ऐलान के बाद टीम कुछ ऐसी ही दिखाई दे सकती है।
यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी मैच