15-member-team-india-t20-world-cup-team-will-be-selected-from-these-23-indian-players-many-surprising-names-included-in-the-list

Team India: भारतीय टेमए फिलहाल वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है। इसके अगले साल टीम को T20 वर्ल्ड कप खेलना है। जिसके लिए भी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही तैयारी शुरू हो जाएगी। 2024 का T20 वर्ल्ड कप कैरिबियन और USA में खेला जाएगा। जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।

टीम इंडिया ने भी 2022 के वर्ल्ड कप में हार के बाद 2024 के T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी कमर कस ली है। खिलाड़ियों ने उसी मानसिकता के साथ खेलना भी शुरू कर दिया है। हम आपको बताने जा रहे हैं उन 23 खिलाड़ियों के नाम जिनमें T20 वर्ल्ड कप  के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) चुनी जा सकती है। आइए जानते हैं।

रोहित-विराट समेत होंगे 7 बल्लेबाज

rohit sharma and virat kohli

अगले साल खेले जाने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया अपनी पूरी तैयारी करके उतरेगी। 2022 के वर्ल्ड कप में जिस तरह की हार भारत को मिली उसका बदला लेने का इससे बेहतर मौका टीम इंडिया के पास नहीं हो सकता है। इसीलिए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर एक मजबूत टीम बनाने की कवायद में हैं।

टीम में ये 7 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हो सकते हैं जिनमें से कुछ ही 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बन पाएंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर का टीम में होना लगभग तय है। अब चयनकर्ता ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह में से किसे चुनते हैं देखना होगा।

इन 4 विकेटकीपर में से होंगे विकेटकीपर बल्लेबाज

2024 के T20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर की बात करें तो टीम इंडिया के पास फिलहाल जरूरत से ज्यादा विकल्प है। टीम में फिलहाल केएल राहुल बेहतरीन कीपिंग और बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन T20 फॉर्मेट की बात अलग है। ऐसे में चयनकर्ताओं के पास केएल राहुल के साथ चोट के बाद वापसी कर रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे तगड़े खिलाड़ियों के नाम के विकल्प है।

हार्दिक-जडेजा समेत ये 4 अलराउंडर

वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में ऑल राउंडर्स की भी कमी नहीं है। हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा टीम की पहली चॉइस होंगे। वहीं अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर में कीसे 15 में रखा जाए। ये फैसला मुख्य चयनकर्ता और टीम के कप्तान कोच मिलकर करेंगे।

8 तगड़े गेंदबाजों के हैं विकल्प

वहीं अगर 2024 के T20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों की बात करें तो  टीम इंडिया के पास खूब विकल्प हैं। तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी हैं तो वहीं स्पिन में कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई हैं। इसके साथ ही रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन और अक्षर भी स्पिन गेंदबाज हैं।

23 खिलाड़ी जिनमें से चुनी जा सकती है वर्ल्ड कप की Team India

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली,ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह,ऋषभ पंत, ईशान किशन, संजू सैमसन, केएल राहुल ,हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई 

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अजीत अगरकर ने खोज निकाला दूसरा कोहली, घरेलू क्रिकेट और IPL में लगा रहा शतकों की झड़ी 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.