15-member team India will be like this for 3 ODI at home against New Zealand, Karun Nair-Ishan Kishan returns

टीम इंडिया (Team India): न्यूज़ीलैंड की टीम अगले साल भारत का दौरा करेगी. इस टूर में न्यूज़ीलैंड और भारतीय टीम के बीच वाइट बॉल की सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया (Team India) और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज जनवरी 2026 में खेली जाएगी. जिसके लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है.

तो चलिए जानते हैं कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. टीम इंडिया पिछले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली हार का बदला भी लेना चाहेगी. न्यूज़ीलैंड भारत को भारत में ही टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप कर के गई थी.

करुण नायर को मिल सकता हैं वनडे टीम में मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 3 ODI के लिए कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, करुण नायर-ईशान किशन की वापसी 1

वनडे सीरीज में भारतीय टीम ट्रांजीशन के फेज से गुजरने वाली है इसलिए नए खिलाड़ियों को जो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है उनको मौका देना चाहेगी. इस घरेलू सीजन में विजय हज़ारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से आग लगाने वाले करुण नायर को एक बार भारतीय टीम में मौका मिल सकता है.

नायर ने अपने दम पर अपनी टीम को फाइनल तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी जिसकी वजह से उन्हें मौका मिल सकता है. नायर ने इस सीजन में 9 पारियों में 389.50 की औसत से 779 रन बनाये थे. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.

ईशान की हो सकती हैं Team India में वापसी

वहीँ टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी उनके घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. ईशान को जब से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया है तब से ही वो न सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेल रहे है बल्कि उसमें अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है जिसके चलते उनकी टीम इंडिया में फिर से वापसी हो सकती है.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मयंक यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह.

डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: टीम इंडिया के दूसरे जसप्रीत बुमराह की तलाश हुई खत्म, विजय हजारे-रणजी ट्रॉफी में W,W,W,W,W… लेकर मचाया कोहराम