15-member Team India will be like this for Asia Cup 2025, Rohit-Kohli's name missing, Rahul-Iyer also out.

एशिया कप 2025: साल 2025 में कई बड़े टूर्नामेंट खेले जाने हैं। जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। जिसके चलते आज हम एशिया कप 2025 की बात करेंगे। जिसमें भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड क्या हो सकता है और किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेजबानी भारत कर रहा है। लेकिन टीम इंडिया के कई फैंस को निराशा मिल सकती है। क्योंकि, एशिया कप में टीम इंडिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को मौका नहीं मिलेगा। जबकि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को बाहर किया जा सकता है।

एशिया कप 2025 में नहीं मिलेगा कोहली-रोहित को मौका

एशिया कप 2025 के लिए कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-कोहली का नाम गायब, राहुल-अय्यर भी बाहर 1

बता दें कि, एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत कर रहा है और इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। जिसके चलते इस बार एशिया कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

क्योंकि, रोहित और कोहली ने साल 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके चलते एशिया कप में कोहली और रोहित नजर नहीं आएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

राहुल और अय्यर को भी मौका मिलना मुश्किल

एशिया कप 2025 में विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के स्क्वाड से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी बाहर हो सकते हैं। क्योंकि, राहुल और अय्यर टीम इंडिया के टी20 टीम से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं।

जिसके चलते अब इन दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप में भी मौका म मिलना मुश्किल लग रहा है। अय्यर और राहुल को स्ट्राइक रेट के चलते टीम से बाहर किया गया है। बता दें कि, एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं।

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अवेश खान ,यश दयाल।

Also Read: 6,6,6,6,6,6….. 33 चौके 9 छक्के, दिनेश चंडीमल पर आ गई चेतेश्वर पुजारा की आत्मा, लंबी पारी खेलते हुए बना डाले कुल 354 रन