Team India: भारतीय टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। भारत यह सीरीज अपने ही घर में ही खेलेगा। भारत का पिछला साल टी20 फॉर्मेट के लिए काफी अच्छा रहा। भारत ने पिछले साल के अंत में साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए 4 मैचों की टी20 सीरीज में अफ्रीका को 1-3 से मात दी थी।
टीम नए साल में पहले टी20 सीरीज को जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। तो आईए जानते हैं इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में कैसी होगी टीम इंडिया-
संजू के साथ फिर से हो सकती है नाइंसाफी
भारतीय टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेलना है जिसके लिए संजू सैमसन को टीम से बाहर किया जा सकता है। बता दें संभावना जताई जा रही है कि संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह मिल सकती है। जिस कारण उन्हें टी20 टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। रिपोर्ट्स है कि वह अब सीधा वनडे फॉर्मेट खेलने के लिए ही मैदान पर उतरेंगे।
ईशान-पृथ्वी की हो सकती है वापसी
बता दें कि जनवरी में होने वाले इस टी20 सीरीज के लिए टीम में काफी लंबे समय के बाद ईशान किशन और पृथ्वी शॉ की एंट्री हो सकती है। दोनों खिलाड़ी पीछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब उनके घरेलू टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन देखकर उन्हें टीम में मौका दिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे जिस आधार पर उन्हें एक बार फिर से टीम का हिस्सा बना सकते हैं। ईशान ने आखिरी बार इंटरनेशनल मुकाबला साल 2023 में खेला था वहीं पृथ्वी शॉ ने 2021 में इंटरनेशनल मैच खेला है।
इंग्लैंड सीरीज के लिए संभावित Team India
सूर्याकुमार यादव (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, विजय कुमार वैश्य, यश दयाल।
Disclaimer: बता दें इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो चुका है, लेकिन टीम इंडिया का ऐलान अभी नहीं हुआ है। हालांकि जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है।