Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) के साथ अंतिम टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस 2023 फाइनल के तुरंत बाद खेली थी और अब एक बार फिर दोनों टीमों की टक्कर होने जा रही है। इस बार दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी और यह सीरीज भारत में होने वाली है।
इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित
शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) संभाल सकते हैं। इसके अलावा ख़बरें आ रही है कि इस सीरीज में कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों को खेलते देखा जा सकता है।
अक्टूबर में खेली जाएगी भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच इसी साल अक्टूबर के महीने में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल के बीच खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से खेला जाएगा। वहीं इसका लास्ट मैच 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। इसका पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं दूसरा मैच इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई टीम का ऐलान सितम्बर के महीने में कर सकती है।
रोहित और बुमराह कर सकते हैं Team India को लीड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं। हिटमैन रोहित शर्मा कप्तान के रोल में दिखाई दे सकते हैं। वहीं बुमराह उपकप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
मालूम हो कि जब रोहित की कप्तानी में भारत को न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। तब सभी लोग कयास लगा रहे थे कि हिटमैन को परमानेंट टेस्ट टीम के कप्तान पद से हटाया जा सकता है। मगर इसके बाद उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनाकर सभी का मुँह बंद कर दिया और अब वही कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि अगर उस समय कोई प्लेयर फिट नहीं रहा या किसी अन्य कारणों की वजह से सीरीज से दूर रहा तो बोर्ड किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल कर सकती है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
रोहित शर्मा (C), जसप्रीत बुमराह (VC), यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। मगर जालियाँ जानकारी, प्लेयर्स की फॉर्म और अन्य चीजों के ध्यान में रखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का चयन कर सकती है।
यह भी पढ़ें: IPL की सबसे बदनसीब है ये टीम, लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर प्लेऑफ़ में जाती, फिर हमेशा की तरह हार जाती