भारत: इंग्लैंड की टीम इस समय भारत के दौरे पर है. इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच वाइट बॉल की सीरीज खेली जाएगी. जिसमें वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे में दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) का ऐलान कर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज के लिए दोनों टीमों में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है.
जो रुट की हो रही टीम में वापसी
इंग्लैंड की टीम में भी इस वनडे सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. जिसमें सबसे बड़ा नाम जो रुट का है. इंग्लैंड की टीम वाइट बॉल फॉर्मेट में एक ऐसे खिलाड़ी की जरुरत है जो पारी को संभाल सकें इसलिए उनकी वापसी से टीम को बूस्ट मिल सकता है. वहीँ जोस बटलर वनडे में भी इंग्लैंड की टीम अगुवाई कर रहे होंगे।
रोहित होंगे टीम इंडिया के कप्तान
इंडिया की टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो रही है ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए टीम इंडिया अपने प्लान को इस सीरीज में आजमाने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे होंगे जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है.
कब खेले जायेंगे मैच
इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जायेगा, जबकि दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा जबकि आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.
वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम-
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
इंग्लैंड वनडे के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा.