England Tour: 17 मई से एक बार फिर से आईपीएल का पुनः आगाज हो रहा है। इसके बाद भारत और इंग्लैंड की टीम को टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ना है, जिसके लिए सभी की निगाहें भारत के स्क्वाड पर टिकी हैं। रोहित-विराट के संन्यास के बाद चयनकर्ता के लिए अब टीम का चयन करना बेहद मुश्किल है।
इसी बीच एक खबर है कि इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान हो गया है। जिसमें टीम की कमान 34 वर्ष के एक खिलाड़ी को सौंपी गई है।
England Tour के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित
दरअसल हम यहां पर WTC टीम की बात कर रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो चुका है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला जाएगा। बता दें यह मैच 11 से 15 जून, 2025 तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
बता दें ऑस्ट्रेलिया की कमान एक बार फिर से पैट कमिंस को सौंपी गई है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका टीम की जिम्मेदारी 34 साल के खिलाड़ी को सौंपी गई है।
34 साल के खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तानी
बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर से टेम्बा बावुमा पर भरोसा दिखाया है। मालूम हो कि साउथ अफ्रीका की टीम पहले बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। तो अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बावुमा की कप्तानी में टीम चैंपियन बन पाती है या नहीं। वहीं ज्ञात हो कि पैट कमिंस की कप्तानी में पिछले बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने WTC का खिताब अपने नाम किया था।
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अफ्रीकी चयनकर्ता ने टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी जैसे खिलाड़ियों का चनय किया है।
इस मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम को तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की वापसी हुई है, जिससे टीम को मजबूती मिलेगी। बता दें लुंगी एनगिडी कमर की चोट के कारण घरेलू मैच नहीं खेल पाए थे।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान युद्ध में जो इंडिया के हारने की कर रहा था दुआ, उसे IPL 2025 के लिए मिल गया कॉन्ट्रैक्ट
एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया टीम चैंपियन बनने को तैयार
एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम पैट कमिंस की कप्तानी में लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी। बता दें पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में चैंपियन बनी थी। टीम ने भारत को फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
WTC FINAL 2025 के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, रयान रिकेलटन, सेनुरन मुथुसामी और डेन पैटर्सन।
WTC FINAL 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli के बचपन के फेवरेट क्रिकेटर ने ही तोड़ दिया उनका दिल, तकनीकि रूप से रोहित शर्मा को बताया उनसे बेहतर