Team India: भारतीय टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है, इस सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है। हालांकि इंग्लैंड अभी भारत के लिए रवाना नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही इंग्लैंड भारत आ सकती है।
भारतीय टीम को इसके बाद कई टीमों के साथ टी20 सीरीज खेलना है जिसमें श्रीलंका भी आती है। बता दें भारतीय टीम को आने वाले समय में श्रीलंका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए आज हम यहां आपको टीम के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें सूर्यकुमार यादव के कप्तान और शुभमन गिल के उपकप्तान होने की संभावना जताई जा रही है।
सूर्या बनेंगें कप्तान!
बता दें साल 2026 के अंत में भारत को श्रीलंका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है जिसके लिए टीम संभावना जताई जा रही है कि सूर्याकुमार यादव ही इस टीम के कप्तान होंगे। सूर्या मौजूदा समय में टी20 टीम के कप्तान हैं। सूर्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्श बेहद शानदार है।
सूर्या रोहित शर्मा के बाद टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। साल 2024 में सूर्या की कप्तानी में टीम ने टी20 का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा। सूर्या की कप्तानी में टीम ने 17 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 13 मुकाबले में भारत को जीत हांसिल हुई और केवल 3 मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा।
शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है टी20 टीम की उपकप्तानी
दिसंबर 2026 में श्रीलंका के साथ होने वाले सीरीज के लिए रिपोर्ट आ रही है कि इस सीरीज में शुभमन गिल ही टीम के उपकप्तान हो सकते हैं। बता दें इससे पहले भी गिल टीम के लिए कप्तानी और उपकप्तानी कर चुके हैं। गिल को पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का कप्तान बनाया गया था।
गिल ने 5 मैचों की कप्तानी में 4 मुकाबले में भारत को जीत दिलाई है और केवल 1 में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा। साथ ही वह टीम के उपकप्तान भी रह चुके हैं। गिल को टीम का भावी कप्तान देखा जा रहा है जिसके लिए उन्हें टीम के लीडरशीप टीम से जोड़ा जा रहा है।
श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवी बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: PHOTOS: रिंकू सिंह से सगाई करने वाली सांसद प्रिया सरोज हैं खूबसूरती की असली मिसाल, ये 10 तस्वीरें इस बात की गवाह