Team India

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारतीय टीम (Team India) ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जिसमें टीम को 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। जिसके लिए दोनों टीम में काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

लेकिन इसके बाद दोनों टीमें आने वाले समय में 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आपस में अक्टूबर में भिड़ेंगी। इस वनडे सीरीज के लिए टीम में कुछ सीनियर प्लेयर्स का दिखना मुश्किल हो सकता है। उनके अलावा टीम में इन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। तो आईए जानते हैं क्या हो सकती है इस सीरीज के लिए भारत की टीम-

शमी-रोहित-कोहली-जडेजा नहीं होंगे टीम का हिस्सा!

Team India

बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में भारत के सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का हिस्सा लेना मुश्किल ही है। क्योंकि संभावना है कि ये सभी सीनियर प्लेयर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट पर विराम लगा दें।

रिपोर्ट्स है कि चैंपियंस ट्रॉफी इन खिलाड़ियों का आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें इससे पहले भी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऐसा किया था। उन्होंने टूर्नामेंट जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

मैनेजमेंट इस सीरीज के लिए टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी करवा सकती है। जिसमें पहला नाम बल्लेबाज करुण नायर का हो सकता है। साथ ही मैनेजमेंट युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं इनके अलावा विकेटकीपक के तौर पर ईशान किशन और ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं। वहीं गेदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज हर्षित राणा और शार्दुल ठाकुर को सौंपी जा सकती है।

IND vs AUS के लिए कुछ ऐसी हो सकती है Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायवाल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर।

यह भी पढ़ें: भारत को हराने के लिए कंगारुओं ने ऑस्ट्रेलिया से बुलाया एक खतरनाक खिलाड़ी, रोहित-कोहली को पहली बॉल पर कर सकता OUT