Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, रोस्टन चेज को मिली कप्तानी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय West Indies टीम का ऐलान, रोस्टन चेज को मिली कप्तानी

West Indies Squad For New Zealand Test Series: वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वो मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेल रही है। दौरे की शुरुआत पांच मैचों की टी20 सीरीज के साथ हुई थी, जिसमें कैरेबियाई टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 3-0 से क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी।

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज (West Indies) को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 2 दिसंबर से क्राइस्टचर्च में होने वाले टेस्ट से होगी। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है।

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए रोस्टन चेज को बनाया गया West Indies का कप्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय West Indies टीम का ऐलान, रोस्टन चेज को मिली कप्तानी

 

वेस्टइंडीज (West Indies) को अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में भारत के हाथों 2-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। वहीं, मौजूदा WTC चक्र में अभी तक वेस्टइंडीज को अपने सभी पांच मैचों में हार झेलनी पड़ी है। इसके बावजूद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कप्तानी को लेकर स्पिन ऑलराउंडर रोस्टन चेज पर भरोसा बनाए रखा है और उन्हें ही न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के कप्तान नियुक्त किया है।

रोस्टन चेज को इसी साल मई में क्रेग ब्रेथवेट के बाद वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि, उनकी कप्तानी में अभी तक टीम ने जीत का स्वाद नहीं चखा है। ऐसे में चेज चाहेंगे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस सूखे को खत्म किया जाए।

केमार रोच की हुई वापसी लेकिन दो स्टार पेसर इंजरी के कारण बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) ने अपने अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच को वापस बुलाया है, जो भारत दौरे का हिस्सा नहीं थे। रोच ने अपना आखिरी टेस्ट इसी साल जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेला था। इसके बाद से ही वो बाहर चल रहे थे लेकिन कुछ प्रमुख तेज गेंदबाजों की इंजरी ने उन्हें वापसी का मौका दिया है।

हालांकि, वेस्टइंडीज (West Indies) के दो प्रमुख तेज गेंदबाज शमार जोसेफ और अल्जारी जोसेफ अभी तक अपनी इंजरी से नहीं उबर पाए हैं, इसी वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद, ये दोनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे।

29 वर्षीय तेज गेंदबाज का पहली बार वेस्टइंडीज के टेस्ट स्क्वाड में हुआ चयन

वेस्टइंडीज (West Indies) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ओजे शील्ड्स का भी चयन किया है, जो पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं। ओजे ने अभी बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है और उनके पास 16 फर्स्ट क्लास मैचों का ही अनुभव है, जिसमें उनका प्रदर्शन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है लेकिन शायद चयन समिति को यह युवा खिलाड़ी प्रतिभाशाली लगा हो, इसी वजह से उनका चयन किया हो। ओजे ने फर्स्ट क्लास में 34 विकेट झटके हैं।

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) का स्क्वाड

रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उप-कप्तान), अलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, टेगेनरिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, शाई होप, टेविन इमलाच, ब्रैंडन किंग, जोहान लेने, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जेडन सील्स, ओजे शील्ड्स

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

टेस्ट तारीख भारत के अनुसार समय (IST) स्थान (शहर)
1st Test 02–06 दिसंबर 2025 03:30 AM IST क्राइस्टचर्च
2nd Test 10–14 दिसंबर 2025 03:30 AM IST वेलिंग्टन
3rd Test 18–22 दिसंबर 2025 03:30 AM IST माउंट माउंगानुई

FAQs

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 दिसंबर से होनी है।
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के स्क्वाड में किस तेज गेंदबाज की वापसी हुई है?
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के स्क्वाड में किस केमार रोच की वापसी हुई है।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल की चोट को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, जानें अफ्रीका टी20 सीरीज खेलेंगे या नहीं

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!