Team India: भारत में अभी आईपीएल की धूम चल रही है। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश का दौरा करना है। टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स युवा टीम का चुनाव कर सकती है। टीम में धीरे-धीरे युवाओं को मौका दिया जा रहा है।
वहीं रिपोर्ट आ रही है कि इस सीरीज के लिए भारत की कमान सूर्याकुमार यादव को ही सौंपी जा सकती है। तो आईए जानते हैं IND vs BAN के लिए क्या हो सकती है टीम इंडिया-
सूर्या होंगे कप्तान!
दरअसल भारतीय टीम (Team India) को आईपीएल खत्म होने के बाद अगस्त में बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। जिसके लिए गुप्त सूत्रों से जानकारी आ रही है कि सूर्यकुमार यादव को ही कप्तानी सौंपी जा सकती है। मौजूदा टी20 कप्तान सूर्या ही आने वाले समय में टीम इंडिया के कप्तान बने रह सकते हैं।
सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, जिस कारण चयनकर्ता एक बार फिर से सूर्या पर ही भरोसा दिखा सकते हैं। बता दें रोहित शर्मा के बाद जब से सूर्या ने टीम की कमान संभाली है टीम ने एक भी सीरीज नहीं हारा।
ये खिलाड़ी हो सकते हैं टीम का हिस्सा
बता दें कप्तान के बाद टीम में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दिख सकते हैं। दोनों खिलाड़ी एक बार फिर से टी20 टीम में खेलते नजर आ सकते हैं। इनके अलावा टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और जितेश शर्ना को भी मौका दिया जा सकता है। वहीं गेंदबाजी की कमानल जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा को सौंपी जा सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ अनुमानित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई।
Disclaimer: अभी तक इस सीरीज के लिए दोनों में से किसी भी बोर्ड ने टीम का ऐलान नहीं किया है। यह केवल लेखक की अनुमानित टीम है। टीम ऐलान होने के बाद कुछ ऐसी ही दिख सकती है।
यह भी पढ़ें: ipl 2025 points table: धमाकेदार जीत के साथ टॉप पर RCB, प्लेऑफ पहुंचने के लिए करना होगा बस ये काम