Team India: टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) ने साल 2024 के जनवरी में आपस में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हुई उस टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने शृंखला को 3 -0 से अपने नाम किया था. अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत अर्जित करने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने उसी वर्ष रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया था.
इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि आगामी समय में भारतीय टीम और अफ़ग़ानिस्तान की टीम आपस में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में कप्तानी का जिम्मा रिंकू सिंह (Rinku Singh) को प्रदान करेगी.
साल 2026 में अफ़ग़ानिस्तान से होनी है 3 टी20 मैचों की शृंखला
टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) के बीच में भारत के FTP के अनुसार सितंबर 2026 में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वो 3 टी20 मैचों की भारत के बजाए दुबई में हो सकती है. ऐसे में रिपोर्ट्स यह आ रही है कि उस 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के तौर पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जिम्मेदारी प्रदान कर सकती है.
कई युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
अफ़ग़ानिस्तान (India Tour of Afghanistan 2026) के खिलाफ साल 2026 में होने वाली टी20 सीरीज में सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में आईपीएल समेत घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकती है. उन खिलाड़ियों की लिस्ट में विजय कुमार वयस्क, नमन धीर, प्रभसिमरन सिंह, रासिख सलाम, राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)का नाम शामिल हो सकता है.
अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
रिंकू सिंह (कप्तान), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, रियान पराग, विजय कुमार वयस्क, नमन धीर, प्रभसिमरन सिंह, रासिख सलाम, राहुल तेवतिया, आकाश दीप, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, राहुल चाहर और दीपक चाहर