चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्द ही भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया जायेगा.
सभी टीमों के पास अपने स्क्वाड जारी करने की आखिर तारीख 12 जनवरी है और इसके महीने बाद तक टीम में बदलाव हो सकता है. टीम इंडिया में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस घातक खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है. इस खिलाड़ी की वापसी के बाद बहुत सी टीमों में अब डर का माहौल बना हुआ है.
Champions Trophy 2025 में हो सकती हैं शमी की वापसी
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है. शमी को पिछले वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगी थी लेकिन वो पूरा वर्ल्ड कप खेल गए थे. हालाँकि टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. मोहम्मद शमी उसके बाद से लगभग एक साल तक चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे.
15 महीनों के बाद हो सकती है वापसी
उन्होंने नवंबर दिसंबर में हुई बॉर्डर गावस्कर में खेलने के चक्कर में समय से पहले घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन उसके दौरान ही ज्यादा गेंदबाजी करने की वजह से उनके घुटने में सूझन आ गयी थी जिसकी वजह से वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ल सके थे. हालाँकि अब वो 15 महीनों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में वापसी कर सकते है.
हालाँकि अब शमी पूरी तरह से फिट है और एक बार फिर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है और वो इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे है. उन्होंने चोट के बाद काफी अच्छी वापसी की थी जिसके बाद अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. शमी के अनुभव और उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
वर्ल्ड कप में शमी का प्रदर्शन था शानदार
शमी ने वर्ल्ड कप में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने वर्ल्ड कप में 7 मैचों की 7 पारियों में 10.70 की औसत और 12.20 की स्ट्राइक रेट और 5.26 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए थे. उनकी गेंदबाजी के आगे वर्ल्ड कप में बड़े से बड़े बल्लेबाज घुटने टेकने को मजबूर हुए थे.
Also Read: IPL 2025 से पहले LSG की टीम के लिए बुरी खबर, 8 करोड़ी खिलाड़ी चोटिल, अब इतने महीने बाद होगी वापसी