Ishan Kishan: नए साल की शुरुआत हो चुकी है इस नए साल में अपना पहला टी20 सीरीज इंग्लैंड के साथ खेलना है जोकि जनवरी में खेला जाएगा। बता दें टीम ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेला था जिसमें भारत ने 3-1 से जीत दर्ज की थी। अब टीम को एक बार से अफ्रीका टीम के साथ सीरीज खेलना है।
यह सीरीज साल के अंत में होगा जिसमें टीम टेस्ट, वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए भिड़ेंगी। बता दें यह सीरीज भारतीय सरजमीं पर ही खेला जाएगा। तो आईए जानते हैं इस टी20 सीरीज के लिए क्या हो सकती है टीम इंडिया-
ईशान किशन की हो सकती है वापसी
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) की इस सीरीज से टीम में वापसी हो सकती है। लंबे समय से टीम से बहर चल रहे ईशान को लेकर रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इस सीरीज से ईशान टीम इंडिया में एक बार से खेलते दिखाई देंगे। बता दें विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले लगभग 1 साल से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें कई कारणों से टीम से बाहर किया गया था, जिनमें एक कारण घरेलू क्रिकेट ना खेलना भी था लेकिन अब ईशान लगातार घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। जिस कारण यह संभावना जताई जा रही है कि ईशान जल्द ही टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।
क्या उमरान मलिक की भी होगी सरप्राइज एंट्री?
अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कई खिलाड़ियों का कम बैक हो सकता है जिसमें दूसरा नाम उमरान मलिक का भी हो सकता है। भारतीय टीम के युवा गेंदबाज ने आखिरी बार फरवरी 2023 में टीम के लिए टी20 मुकाबला खेला गया था। उसके बाद उन्हें टीम में मौका नहीं मिला। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि अफ्रीका सीरीज में मैनेजमेंट उन्हें बैक कर सकती है।
अफ्रीका खिलाफ संभावित टीम इंडिया
सूर्याकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, उसमान मलिक, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान।
Disclaimer: इस सीरीज के अभी आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही बोर्ड इसका ऐलान कर सकती है। संभावना है कि आधिकारिक टीम भी कुछ ऐसी ही होगी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-कोहली का नाम गायब, राहुल-अय्यर भी बाहर