IND VS ENG: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चला आ रहा सस्पेंस अब ख़त्म होता दिख रहा है. जिसके बाद अब जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जल्द ही आईसीसी की तरफ से जारी कर दिया जायेगा. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल में होगा जिसमें बाकी सभी देशों के मैच पाकिस्तान में होंगे जबकि भारत के मैच दुबई में खेले जायेंगे.
उसके पहले इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी ताकि दोनों टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी पुख्ता कर सकें. इंग्लैंड सीरीज के लिए जल्द ही टीम का ऐलान किया जा सकता है. जिसमें बड़े खिलाड़ियों की वापसी संभव है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया किस तरीके से दिख सकती है.
रोहित शर्मा हो सकते हैं कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया अपनी पूरी टीम के साथ जाएगी ताकि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी हो सकें. ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की ड्रेस रिहर्सल होगी. जिसके लिए इस सीरीज में कप्तानी रोहित शर्मा ही कर रहे होंगे। रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है लेकिन वनडे में उनका फॉर्म काफी अच्छा है जिसकी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम से नहीं हटाया जायेगा.
विराट कोहली भी खेल सकते हैं इंग्लैंड सीरीज
वहीँ इस सीरीज के लिए विराट कोहली भी उपलब्ध रह सकते है. विराट कोहली का बीता समय बल्ले से मिला जुला ही रहा है जिसमें उनका प्रदर्शन कभी अच्छा रहता है तो कभी ख़राब रहता है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले उनका फॉर्म में होना बहुत जरुरी है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
डिस्क्लेमर– इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.