गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है और इस श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
हालाँकि, कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं जो टीम इंडिया (Team India) में जगह पाने के हकदार हैं लेकिन उन्हें हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मौका देने से इनकार कर दिया है. इन प्लेयर्स को टीम इंडिया में नहीं चुना गया है और इस लिस्ट में कुल 15 खिलाड़ी शामिल हैं.
ऋतुराज और ईशान को Gautam Gambhir ने नहीं दिया मौका
अगर बंगलदेश के खिलाफ होने वाली इस टी-20 टीम पर नजर डालें तो इसमें टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं दिया गया है. गायकवाड़ ने भारत के लिए इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी वे जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.
गायकवाड़ के अलावा इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी शामिल हैं, जिन्हें गंभीर ने टीम में मौका नहीं दिया है. किशन ने दलीप ट्रॉफी 2024 में शानदार खेल दिखाया था और शतक लगाते हुए 111 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया.
इन 13 खिलाड़ियों को भी नहीं दिया गया मौका
अगर अन्य प्लेयर्स की बात करें तो इसमें कई खिलाड़ी शामिल हैं, जो टीम में जगह पाने के हकदार थे लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया. इसी कड़ी में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है और उन्हें टीम में नहीं चुना गया है जबकि वे इस फॉर्मेट में भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
चहल के अलावा युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, जिन्हे इस टीम में मौका नहीं मिला है और वे फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उमरान के अलावा इसी कड़ी में युवा स्पिनर राहुल चाहर का नाम भी शामिल है, जिन्हे टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है.
युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अभी तक चोटिल थे लेकिन उन्होंने दलीप ट्रॉफी में शतक लगाया था और टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया है. तिलक के अलावा इस टीम में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को जगह नहीं मिली है जबकि उन्होंने भारत के लिए हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
इन खिलाड़ियों के अलावा इस लिस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर, नेहाल वढेरा, आकाश मधवाल, साई सुदर्शन और प्रभसिमरन सिंह का नाम शामिल है. यह वो 15 खिलाड़ी हैं, जिन्हे टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए था लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला.
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद हार्दिक की पत्नी नताशा ने छोड़ी शर्म, कपड़े उतार इस शख्स के साथ नहाती नजर आई, VIDEO वायरल