Team India,

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। टेस्ट सीरीज के बाद भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के टी20आई कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हेड कोच गौतम गंभीर अभी से कमर कस चुके हैं।

Team India में खूंखार तेज गेंदबाज की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

Mayank Yadav
Mayank Yadav

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव तैयारियों में लग गए हैं। इस सीरीज में कोच गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री हो सकती है। मयंक यादव आईपीएल में तब चर्चा में आए थे जब नें 156 की स्पीड से गेंदबाजी करते हुए स्टंप उखाड़ रहे थे।

Advertisment
Advertisment

 IPL 2024 में शानदार रहा था Mayank Yadav का प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मयंक यादव केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि, आईपीएल में 2024 में सारा मैच नहीं खेल पाए थे और चोटिल हो गए थे। हालांकि, आईपीएल के चार मैचों में ही उन्होंने तहलका मचा दिया था और उन्होंने इन चार मैचों में 7 विकेट चटका लिए थे। ऐसे में टीम इंडिया के कोच गंभीर की उनपर विशेष नजर है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार भारत बनाम बांग्लादेश की टी20 सीरीज में जगह मिल सकती है।

टेस्ट सीरीज में भी मिल सकती है जगह

मयंक यादव को भारत बनाम न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज में शामिल किया जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया टी20आई सीरीज खेलने के बाद कीवियों के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी। यह सीरीज भारत में ही खेली जाएगी। इस सीरीज में मयंक यादव टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। गंभीर उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: कानपुर की बारिश ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, WTC से बाहर हो सकता भारत, अब इन 2 टीमों के बीच हो सकता फाइनल