16 Indian players finalised for West Indies Test Series! 6 mystery spinners get chance for 2 matches

India vs West Indies Test Series: इंडियन क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2023 में खेली थी। यह टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज में खेली गई थी। लेकिन भारत-वेस्टइंडीज की अगली टेस्ट सीरीज भारत में खेली जानी है। इस वजह से इसमें दो या चार नहीं बल्कि 6 मिस्ट्री स्पिनर्स को मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 16 सदसुत सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।

वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलने वाली है टीम इंडिया

Team India

बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम को अक्टूबर के महीने में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो कि भारत में खेली जाएगी। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी एक बार फिर रोहित शर्मा ही निभाते दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है और वह 2027 तक खेलने का प्लान बना रहे हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम में जिन छह मिस्ट्री स्पिनर्स को मौका मिल सकता है उनमें वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है। दरअसल, विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए इन सभी भारतीय स्पिनर्स की गेंदों को समझ पाना काफी मुश्किल होता है, जिसके चलते इन्हें मिस्ट्री स्पिनर का नाम दिया गया है।

इन खिलाड़ियों के अलावा भारत के टीम में जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज और नितीश कुमार रेड्डी दिखाई दे सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (C), जसप्रीत बुमराह (VC), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), ध्रुव जुरेल (WK), मोहम्मद सिराज, नितीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल।

डिस्क्लेमर: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर वेस्टइंडीज के साथ होने जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसी ही टीम चुनी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी समाप्त होने के साथ टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, दिग्गज गेंदबाज चोटिल, 4 महीने तक नहीं खेल पायेगा क्रिकेट