Team India Squad For South Africa ODI Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है लेकिन भारतीय फैंस का ज्यादा ध्यान वनडे फॉर्मेट पर है। अभी वनडे मैच नहीं हो रहे हैं लेकिन इसके बावजूद 50 ओवर का प्रारूप चर्चा में बना हुआ है। इसकी बड़ी वजह रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ एक ही फॉर्मेट में खेलते हैं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का इंतजार सभी को है।
ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे खेलेगी Team India
भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए तैयारियों की उलटी गिनती ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से शुरू हो जाएगी। टीम इंडिया (Team India) को दो साल बाद खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट से पहले ज्यादा वनडे नहीं खेलने हैं, इसी वजह से हर एक सीरीज की काफी अहमियत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होनी है। इसके बाद, दूसरा वनडे एडिलेड में 23 अक्टूबर और तीसरा व आखिरी वनडे सिडनी में 25 अक्टूबर को खेला जाना है।
ये सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए भी काफी अहम है। इन दोनों की फॉर्म पर सभी की नजर होगी, क्योंकि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर इनका बल्ला चला और घरेलू क्रिकेट खेलेंगे, तभी ये दोनों 2027 वनडे वर्ल्ड कप की योजनाओं में शामिल किए जाएंगे, अन्यथा नहीं।
ऑस्ट्रेलिया के बाद, अगली वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा भारत
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम (Team India) वनडे सीरीज के बाद, टी20 मुकाबले भी खेलेगी और दौरे का अंत 8 नवंबर को होगा। इसके बाद, भारतीय टीम अपने घर पर 14 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच दक्षिण अफ्रीका की मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के लिए मेजबानी करेगी। इस दौरान दोनों के बीच 3 वनडे भी खेले जाएंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर को होगी और 6 दिसंबर को आखिरी मैच खेला जाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला वनडे | 30 नवंबर | रांची |
दूसरा वनडे | 3 दिसंबर | रायपुर |
तीसरा वनडे | 6 दिसंबर | विशाखापट्ट्नम |
नोट: वनडे सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे।
हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की हो सकती है टीम में वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर ऋषभ पंत का चयन नहीं हुआ है। हार्दिक को एशिया कप 2025 के दौरान इंजरी हो गई थी और वह उसी से रिकवर कर रहे हैं। माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 मैचों के लिए हार्दिक को चुना जा सकता है लेकिन शायद मैनेजमेंट उनके साथ जल्दबाजी नहीं करना चाहता। इसी वजह से उम्मीद है कि अब हार्दिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है। उनके आने से नितीश रेड्डी को ड्रॉप किया जा सकता है।
दूसरी तरफ, ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट में दाएं पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी और बाद में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई थी। तभी से पंत बाहर चल रहे हैं लेकिन अब वह फिट होने की कगार पर हैं और दिल्ली के लिए रणजी मैच खेलते नजर आ सकते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि ऋषभ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के साथ-साथ वनडे में भी चुना जाएगा। पंत को चुना जाता है तो फिर ध्रुव जुरेल का टीम इंडिया (Team India) के वनडे स्क्वाड से पत्ता कट जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
नोट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए यह टीम इंडिया का 16 सदस्यीय संभावित स्क्वाड है। आधिकारिक स्क्वाड इससे अलग या फिर मिलता-जुलता हो सकता है।
FAQs
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज में कितने वनडे खेले जाएंगे?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?
यह भी पढ़ें: कभी टैलेंट की ख़ान थे ये 3 भारतीय गेंदबाज, वसीम-वकार से की जा रही थी तुलना, आज Team India से हो चुके गुमनाम