Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मेलबर्न टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या(कप्तान), अभिषेक, जितेश, रेड्डी, रिंकू…..

Melbourne T20I मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या(कप्तान), अभिषेक, जितेश, रेड्डी, रिंकू.....

Team India Squad For Melbourne T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से कैनबरा में करना है। इसके बाद, भारत को मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कास्ट और ब्रिस्बेन में मैच खेलने हैं।

कैनबरा में होने वाले टी20 मैच से ज्यादा फैंस की नजर मेलबर्न के मैदान पर होने वाले टी20 मुकाबले पर हैं, जो 31 अक्टूबर को होना है।

Melbourne T20I का है सभी को बेसब्री से इंतजार

Melbourne T20I मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या(कप्तान), अभिषेक, जितेश, रेड्डी, रिंकू.....

जब भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का जिक्र होता है तो भारतीय फैंस के मन में साल 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मैच की यादें ताजा हो जाती हैं, जिसमें विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर 4 विकेट से दर्ज की थी। इस मैच की चर्चा आज भी होती है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में भारत एक बार फिर मेलबर्न में खेलता नजर आएगा।

हालांकि, इस बार मेलबर्न टी20 में विराट कोहली का जलवा नहीं दिखाई देगा, क्योंकि उन्होंने पिछले साल ही टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। इसके बावजूद टीम इंडिया के पास कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो अपने प्रदर्शन से धमाल मचा सकते हैं।

BCCI ने Melbourne T20I के लिए घोषित किया भारत का 16 सदस्यीय स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में होने वाले मुकाबले की चर्चा के बीच बीसीसीआई ने अगले यानी दूसरे टी20 के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। मेलबर्न टी20 में भी भारत के स्क्वाड में 16 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। वहीं, कप्तानी की बागडोर सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जिनकी नजर 2026 टी20 वर्ल्ड कप पर है। वहीं, उनके साथ उपकप्तान के रूप में टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल नजर आएंगे।

इन दोनों के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी चुने गए हैं। वहीं, मेलबर्न टी20 के लिए ऑलराउंडर के रूप में शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को भी जगह मिली है। स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की जोड़ी नजर आएगी। पेस डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा शामिल हैं।

Melbourne T20I के लिए भारत (Team India) का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर

Melbourne T20I में ये आंकड़े बना रहे टीम इंडिया को जीत का दावेदार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले टी20 मैच में भारत को जीत का प्रबल दावेदार कहा जा सकता है। इसकी बड़ी वजह से टीम इंडिया का इस मैदान पर टी20 में शानदार रिकॉर्ड है। भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अभी तक 6 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 4 में जीत और सिर्फ 1 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा।

इन आंकड़ों से साफ पता चल रहा है कि टीम इंडिया को मेलबर्न का मैदान रास आता है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में भारतीय फैंस पूरी उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी टीम धमाल मचाएगी और कंगारुओं को मात देगी।

FAQs

Melbourne T20I के लिए टीम इंडिया का कप्तान किसे चुना गया है?
Melbourne T20I के लिए टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना गया है।
Melbourne T20I कब और कितने बजे से खेला जाना है?
Melbourne T20I 31 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी से भारत को मिला हार्दिक पांड्या से खतरनाक ऑलराउंडर, 150 की रफ़्तार से झटके 10 विकेट, ठोक डाले तूफानी 55 रन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!