Mumbai Indians: भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। एक बार फिर दोनों टीमों की टक्कर होने जा रही है और इस बार भी दोनों टीमों के बीच एक धांसू टक्कर की उम्मीद है।
दोनों टीमें 20 जुलाई को इंग्लैंड के एजबेस्टन, बर्मिंघम में एक-दूसरे का आमना सामना करने वाली हैं और इसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 8 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी जिन्हें टीम में शामिल किया गया है।
WCL 2025 में होगी दोनों टीमों की टक्कर
बता दें कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच कोई ऐसी-वैसी टी20 सीरीज नहीं खेली जा रही है। बल्कि दोनों टीमें वर्ल्ड चैंपियनशिप आफ लीजेंड्स क्रिकेट लीग में एक दूसरे का सामना करते दिखाई देने वाली हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप आफ लीजेंड्स क्रिकेट लीग यानी WCL के दूसरे सीज़न WCL 2025 में 20 जुलाई को दोनों टीमों की टक्कर होने जा रही है। इस लीग के लिए इंडिया चैंपियंस (India Champions) की टीम में मुंबई (Mumbai Indians) के सात खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
Mumbai Indians के लिए खेल चुके इन-इन खिलाड़ियों को मौका
ज्ञात हो कि WCL 2025 के लिए इंडिया चैंपियंस की टीम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल चुके जिन 8 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, उनमें युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला, आरपी सिंह और विनय कुमार का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इन सभी का ट्रैक रिकॉर्ड काफी दमदार है। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी धुरंधर इंग्लैंड में कैसा प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें: मर्डर का प्लान? मोहम्मद शमी की Ex पत्नी हसीन जहां के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जानिए पूरा मामला
इन-इन खिलाड़ियों को मिल मिला है मौका
WCL 2025 के लिए इंडिया चैंपियंस की टीम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल चुके युवराज, धवन, हरभजन, अंबाती, पीयूष, उथप्पा, आरपी और विनय के अलावा गुरकीरत मान, सिद्धार्थ कौल, सुरेश रैना, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी का नाम शामिल है।
इस टूर्नामेंट में इन सभी को लीड करने की जिम्मेदारी युवराज सिंह संभालते दिखाई देंगे और उम्मीद है कि वह ट्रॉफी के साथ इंडिया लौटेंगे। चूंकि इंडियन टीम ने लास्ट ईयर भी इस टूर्नामेंट का ख़िताब जीता था।
चैंपियन रही थी भारत की टीम
बताते चलें कि WCL 2024 के सीजन में इंडिया चैंपियंस की टीम ने युवराज सिंह की कप्तानी में खिताब पर कब्ज़ा किया था। इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी भारत ऐसा ही कमाल का प्रदर्शन करेगी।
WCL 2025 के लिए इंडिया चैंपियंस का स्क्वाड
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।