RCB: 18 जुलाई से इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट (WCL) का दूसरा सीजन यानी WCL 2025 शुरू होने जा रहा है। इसके लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है।
इस टूर्नामेंट के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है और इस टीम में आरसीबी (RCB) के पुरे 9 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तो आइए इस टूर्नामेंट और इस टूर्नामेंट के लिए घोषित किए गए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं।
WCL 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान
बता दें कि इंग्लैंड में 18 जुलाई से WCL के दूसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है और इसके लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए बोर्ड ने अपनी टीम में कई सूरमाओं को मौका दिया है और इन सभी को लीड करने की जिम्मेदारी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को सौंपी है।
लास्ट सीजन युवराज ने जिताया था ख़िताब
दरअसल, WCL के पहले सीजन यानी WCL 2024 में इंडिया चैंपियंस (India Champions) की टीम ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर युवराज सिंह की कप्तानी में खिताब पर कब्ज़ा किया था और यही वजह है कि एक बार फिर वही कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। इस बार इंडिया चैंपियंस की टीम अपना पहला मैच भी पाकिस्तान के साथ खेलते दिखाई देने वाली है।
इंडिया चैंपियंस की टीम अपना पहला मैच 20 जुलाई को खेलते नजर आएगी। यह मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस टूर्नामेंट में इंडिया की टीम जीत के साथ शुरुआत करेगी या नहीं। ज्ञात हो कि WCL 2025 का आगाज 18 जुलाई से होने जा रहा है और इसके पहले मैच में इंग्लैंड चैंपियन की टीम पाकिस्तान चैंपियन से भिड़ने वाली है। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 31 जुलाई को होगा।
In just a few days, India Champions will once again take the field under the captaincy of Yuvraj Singh. However, this time its goal will be to defend the title. pic.twitter.com/xp1iaubiTP
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) July 3, 2025
यह भी पढ़ें: भाई बिज़नेस संभालते हैं, भतीजा बना क्रिकेटर, जानिए विराट कोहली के परिवार में कौन क्या करता है?
RCB के इन 9 खिलाड़ियों को भी मिला है मौका
WCL 2025 के लिए भारत के स्क्वाड में आरसीबी (RCB) के जिन 9 प्लेयर्स को शामिल किया गया है उनमें कप्तान युवराज सिंह के अलावा वरुण आरोन, रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल और पवन नेगी शामिल हैं।
इन सभी के अलावा भारत के स्क्वाड में शिखर धवन, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान और हरभजन सिंह को भी मौका दिया गया है। ज्ञात हो कि इनमें से कई खिलाड़ी लास्ट WCL सीजन भी खेलते नजर आए थे। वहीं कुछ का डेब्यू सीजन होने वाला है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इस टूर्नामेंट में इंडिया का प्रदर्शन क्या-कैसा होगा।
WCL 2025 के लिए इंडिया चैंपियंस का स्क्वाड
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।
WCL 2025 में इंडिया चैंपियंस के मैचों का शेड्यूल
- इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस, 20 जुलाई, एजबेस्टन
- इंडिया चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस, 22 जुलाई, नॉर्थम्प्टन
- इंडिया चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, 26 जुलाई, लीड्स
- इंडिया चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस, 27 जुलाई, लीड्स
- इंडिया चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस, 29 जुलाई, लीसेस्टरशायर
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले भारत के नए कप्तान का किया गया ऐलान, 6 IPL टीम से खेलने वाले खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी