Team India

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारतयी टीम का ग्रुप ए में दबदबा देखने को मिल रहा है। टीम ने अपने ग्रुप से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टूर्नामेंट के बाद टीम को WTC 2025-27 के लिए टेस्ट सीरीज भी खेलना है।

बता दें इसके लिए टीम को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। आखिरी बार दोनों टीमों ने 2023 में टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आए थे। बता दें जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली में टीम में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले 3 स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

IND vs WI सीरीज में बुमराह होंगे कप्तान!

Jasprit Bumrah

अक्टूबर में वेस्टइंडीज 2 टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कर सकते हैं।

दरअसल रोहित टेस्ट में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं जिस कारण उनका टेस्ट फॉर्मट में वापसी करना मुश्किल होगा। रोहित के बाद मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का कप्तान बना सकती है। कोच गंभीर भी जसप्रीत बुमराह को ही टेस्ट टीम का कप्तान बनाना चाहते हैं।

इन रणजी प्लेयर को मिल सकता है मौका

अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। जिसमें रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज यश राथौड़, आर्यन जुयाल और गेंदबाज हर्ष दुबे को मौका मिल सकता है। मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों को आगे लाने की कोशिश करेगी।

बता दें यश राथौड़ ने इस रणजी ट्रॉफी में 9 मैच में 58.31 की औसत से 933 रन बनाए हैं। वहीं आर्यन जुयाल ने 7 मैच में 78.33 की औसत से 714 रन बनाए हैं। इसके अलावा हर्ष दुबे ने 9 मैच में 66 विकेट लिए हैं।

IND vs WI के लिए कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, तन्मय अग्रवाल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्ष दुबे।

Disclaimer: वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के लिए अभी तक आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। यह लेखक की संभावित टीम है। टीम के ऐलान के बाद कुछ ऐसी ही हो सकती है। 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय दल की घोषणा! सूर्या-हार्दिक को आराम, रिंकू-जायसवाल कप्तान-उपकप्तान