वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series): भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज अक्टूबर के महीने में खेली जाएगी और यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है। भारतीय टीम को यह सीरीज अपने घर में खेलनी है और WTC 2025-27 के सत्र में भारतीय टीम के लिए यह सीरीज पहली घरेलू सीरीज है। खबरें आई हैं कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं और जल्द से जल्द इसके लिए स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया जाएगा।
खबरों की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) के लिए खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है और सितंबर महीने के बीच में ही स्क्वाड जारी कर दिया जाएगा। सभी समर्थक इस सीरीज का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टेस्ट टीम में 6 युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
रिंकू सिंह समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकता है West Indies Test Series में मौका!

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम में कुल 6 खिलाड़ियों को डेब्यू का भी मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टेस्ट टीम में रिंकू सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन, तनुष कोटियान, रवि बिश्नोई, यश दयाल और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया जाएगा।
गिल-पंत होंगे कप्तान और उपकप्तान!
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा इस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी शुभमन गिल को सौंपी जाएगी। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा। इन दोनों ही खिलाड़ियों को हाल ही में बीसीसीआई के द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Team India vs West Indies Test Series के लिए शेड्यूल
- पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
- दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम
West Indies Test Series के लिए 16 सदस्यीय संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, रिंकू सिंह, सरफराज खान, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और यश दयाल।
Team India-West Indies Test Series के लिए वेस्टइंडीज का संभावित स्क्वाड
क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज़ (कप्तान), शाई होप (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स, जोमेल वार्रिकन, टेविन इमलाच, केवलन एंडरसन, मिकाइल लुइस, जोहान लेने
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।