Indian team: साउथ अफ्रीका की टीम इस साल भारत का दौरा करेगी. साउथ अफ्रीका की टीम भारत (Indian team) के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी. जिसके लिए शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है. साउथ अफ्रीका की टीम 6 सालों के बाद भारत का दौरा करेगी जिसमें वो तीनों फॉर्मट की सीरीज खेलेगी. इसके पहले अफ्रीका की टीम वाइट बॉल की सीरीज के लिए भारत आती रही है.
इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs AUS) के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच ये सीरीज नवंबर दिसंबर के महीने में खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट ने तैयारी शुरू कर दी है. तो चलिए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
मोहम्मद सिराज कर सकते हैं Indian team में वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है ताकि वर्ल्ड कप के लिए टीम को तैयार किया जा सकें. इसको देखते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वापसी हो सकती है.
Also Read: गहरे राज से पूरी तरह उठा पर्दा, पता चल गया चौथा टेस्ट मैच जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं
सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के ऐन पहले टीम से ड्रॉप कर दिया गया था तब उन्हें नयी गेंद के अलावा किसी फेज में ज्यादा प्रभावी न होने के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था. हालाँकि आईपीएल में सिराज ने अपने प्रदर्शन से सभी को ये साबित करके दिखाया था कि न सिर्फ वो नयी गेंद के साथ पुरानी गेंद के साथ विकेट भी लिए थे जिसको देखते हुए उनकी इस सीरीज में वापसी संभव हो सकती है.
जायसवाल को भी मिल सकता है मौका
वहीँ साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में यशस्वी जायसवाल को भी वापसी का मौका दिया जा सकता है. जायसवाल को भी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. जायसवाल ने उसके बाद आईपीएल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते उनको वापसी का मौका दिया जा सकता है. जायसवाल का वाइट बॉल में रिकॉर्ड काफी शानदार है, उनको मौका दिया जा सकता है ताकि वो खुद को साबित कर सकें.
ऋतुराज की चमक सकती है किस्मत
वहीँ साउथ अफ्रीका सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को भी वापसी का मौका दिया जा सकता है. ऋतुराज का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार है उन्हें वापसी का मौका दिया जा सकता है. ऋतुराज का घरेलू क्रिकेट में औसत लगभग 60 का है और रोहित शर्मा की फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.