Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल, हार्दिक-शमी की वापसी, ये 2 खिलाड़ी बेवजह बाहर

16-member Indian team final against New Zealand, Hardik-Shami return, these 2 players out without any reason

हार्दिक: भारतीय टीम को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जाना है। अभी हाल ही में इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली है। जिसमें भारतीय टीम को 2-0 से जीत मिली है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को मौका मिला था।

जबकि अब ऐसा माना जा रहा है कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है और 2 खिलाड़ियों को बेवजह टीम से बाहर किया जा सकता है।

हार्दिक की हो सकती है वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल, हार्दिक-शमी की वापसी, ये 2 खिलाड़ी बेवजह बाहर 1

बता दें कि, टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अभी बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज में खेल रहे हैं। जहां उनका प्रदर्शन अबतक पहले 2 मैचों में शानदार रहा है।

हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अब ऐसा माना जा रहा है कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अब हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है। हार्दिक पांड्या टेस्ट फॉर्मेट में साल 2018 से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब उनकी वापसी मानी तय मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या ने लाल बॉल से अभ्यास भी शुरू कर दिया है।

शमी को भी मिल सकता है मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी मौका मिल सकता है। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, शमी की चोट से अब वापसी होना तय है। मोहम्मद शमी चोट से उभर चुकें हैं और नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहें हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में 2 खिलाड़ियों को बेवजह बाहर किया जा सकता है। दरअसल, हम बात कर रहें हैं कुलदीप यादव और यश दयाल की। जिन्हे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला था। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

Also Read: बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टी20 मैच नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, हार्दिक नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!