Rohit Sharma: भारत में आईपीएल की धूम के बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की चर्चा अब तेज हो गई है। फैंस के मन में यह जानने का उत्साह है कि आखिरी कौन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की कमान संभालेगा।
जून में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप 2025-27 सत्र का पहला दौरा करने वाला है। जिसके लिए अब रिपोर्ट आ रही है कि बीसीसीआई (BCCI) टीम कमान की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ना सौंप कर इस खिलाड़ी को सौंप सकती है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं Rohit Sharma
बता दें जून में भारत को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होना है। जिसके लिए फैंस की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सीरीज के लिए टीम की कमान कौन संभालेगा। हालांकि अब यह साफ होता दिखाई दे रहा है।
दरअसल रिपोर्ट है कि इस सीरीज के लिए बीसीसीआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी नहीं सौपेगी। पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में फ्लॉप हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 5 पारियों में रोहित शर्मा के बल्ले से महज 31 रन ही बना पाए थे। साथ ही इस सीरीज में उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे थे। जिस कारण बीसीसीआई यह कदम उठा सकती है।
ये खिलाड़ी होगा टेस्ट का कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर इस टेस्ट सीरीज से ड्रॉप होते हैं तो उनकी जगह टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाएगा। मौजूदा समय में बुमराह से बेहतर टेस्ट फॉर्मेट का खिलाड़ी कोई नहीं है।
बुमराह ने इससे पहले भी टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी है। कयास लगाए जाएगा रहे हैं कि बीसीसीआई बुमराह को ही टेस्ट फॉर्मेट में भारत का परमानेंट कप्तान बना देंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिमन्यु ईश्वरण, सांई सुदर्शन, सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप।
Disclaimer:
यह भी पढ़ें: मुंबई की जीत के बाद MS Dhoni को आया भयंकर गुस्सा, अंपायर से हो गई तीखी बहस, वीडियो वायरल