Team India

Team India: भारत ने कुछ समय पहले ही इंग्लैंड के साथ ही टी20 और वनडे सीरीज खेली। दोनों ही सीरीज में भारत ने बाजी मारी। भारत ने इंग्लिश टीम को टी20 में 4-1 से वहीं वनडे में 3-0 से मात दी।

अब भारत को अगले साल सितंबर में अपने ही घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैच की सीरीज खेलना है। भारत को अपने घर में हराना इतना आसान नहीं है। आईए जानते हैं इस वनडे सीरीज के लिए कैसी हो सकती है 16 सदस्यीय टीम इंडिया-

गिल को मिल सकती है कप्तानी

Shubman Gill

बता दें अगले साल टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ अपने ही घर पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसमें इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान बल्लेबाज शुभमन गिल को बनाया जा सकता है।

कयास लगाए जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यसा ले सकते हैं, जिस कारण उन्हें शुभमन गिल को कप्तानी की पदवी मिल सकती है। दरअसल मैनेजमेंट गिल को पहले से ही भारतीय टीम का भविष्य का कप्तान देखती है।गिल अभी मौजूदा समय में टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं।

मयंक यादव-ऋतुराज की हो सकती है वापसी

बता दें इस सीरीज के लिए भारत के कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी हो सकती है। बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और मयंक यादव को इस सीरीज से टीम में एक बार फिर से एंट्री मिल सकती है। ऋतुराज गायकवाड़ वनडे में आखिरी बार 2023 में खेलते नजर आए थे।

वहीं मयंक यादव भी पिछले साल ही खेलते हुए नजर आए थे उसके बाद वह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इस सीरीज से मयंक यादव की वापसी हो सकती है।

IND vs WI के लिए संभावित Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटीपर), केएल राहुल (विकेटीकपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन के ये 9 खिलाड़ी हुए फिक्स, अंतिम 2 स्थान के लिए इन 4 खिलाड़ियों पर चल रही चर्चा