Team India: भारत की टी20 टीम मौजूदा समय में विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम में से एक है। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम टी20 प्रारूप में बाकि की सभी टीमों को रौंदते हुए विजय प्राप्त करती आ रही है। आने वाले समय में भारतीय टीम (Team India) को कई देशों के साथ टी20 सीरीज खेलना है। बता दें कुछ समय के बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर रहेगी।
दोनो टीमें आपस में टेस्ट, वनडे और टी20 दोनो ही सीरीज के लिए भिड़ेंगी। यहां पर हम आपको टी20 सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कमान बीसीसीआई मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव को सौंप सकते हैं इसके साथ ही लंबे वक्त के बाद श्रेयस अय्यर को भी टी20 टीम में वापसी का मौका मिल सकता है।
भारत के दौरे पर रहेगी साउथ अफ्रीका
भारतीय टीम (Team India) फिलहाल तो इंग्लैंड के दौरे पर है लेकिन इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को कई देशो के साथ कई सारी सीरीज खेलना है। इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका की टीम नवंबर में भारत के दौरे पर रहेगी।
नवंबर में अफ्रीका और भारत को टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलना है। बताते चलें टेस्ट सीरीज 14-26 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक खेला जाना है, इसके अलावा टी20 सीरीज 9-19 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।
सूर्या हो सकते हैं कप्तान
बीसीसीआई (BCCI) दिसंबर में होने वाले इस टी20 सीरीज की कमान टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को थमा सकती है। सूर्या पहले से ही टी20 टीम के कप्तान हैं बोर्ड उन्हें इस सीरीज में कप्तान बने रहने होगी। सूर्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
जिस कारण बीसीसीआई इस सीरीज के लिए उन पर ही भरोसा दिखाएगी। साथ ही ज्ञात हो कि अगले साल टी20 विश्व कप खेलना है, जिसे ध्यान में रखकर बोर्ड इस सीरीज के लिए टीम का चयन कर सकती है।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 9 शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका
अय्यर की हो सकती है वापसी
मौजूदा समय में सफेद गेंद के सर्वक्षश्रेष्ठ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को माना जा रहा है। अय्यर ने पिछले कुछ समय में सफेद गेंद में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वह लंबे वक्त से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है। अय्यर 2023 दिसंबर के बाद से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं।
उस समय उन्हें धीमी गति से खेलने के कारण टीम से ड्रॉप किया गया था लेकिन अब अय्यर अपनी इस कमी पर काम किया और आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से धमाल मचा दिया। जिसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही कि उन्हें इस सीरीज से वापसी का मौका मिल सकता है। बता दें अय्यर ने इस आईपीएल सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 17 मैच में 50.33 की औसत और 175.07 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए।
IND vs SA 5 T20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला T20- 09 दिसंबर, कटक
- दूसरा T20- 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़
- तीसरा T20- 14 दिसंबर, धर्मशाला
- चौथा T20- 17 दिसंबर,लखनऊ
- पांचवा T20- 19 दिसंबर, अहमदाबाद
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पाड्या, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
Disclaimer: इस सीरीज के लिए अभी तक आधिकारिक टीम का ऐलान हुआ है। यह लेखक की संभावित टीम है।
यह भी पढ़ें: RCB के स्टार प्लेयर ने लिया बड़ा फैसला, पैसे कमाने के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने से किया साफ मना