Indian team: टीम इंडिया ( Indian team) को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ये टेस्ट सीरीज जून से लेकर अगस्त के पहले हप्ते तक खेली जाएगी.
इस सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट ने अभी से ही संभावित खिलाड़ियों का चयन कर लिया है जो कि इस सीरीज में खेलते हुए दिख सकते है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
Indian team में फिट खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में फिटनेस के प्रति बहुत जागरूकता है और अब सभी खिलाड़ी पहले से काफी ज्यादा फिट रहते है, जिसका परिणाम भी फील्ड पर देखने को मिलता है. खिलाड़ी ऐसे अविश्वसनीय कैच पकड़ते हैं जिसको देखकर विश्वास करना काफी मुश्किल है. साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में तब टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने कहा था कि वो अपनी टीम को सबसे फिट और सबसे अच्छी फील्डिंग टीम बनाएंगे.
तब से लेकर अब जो भी कप्तान बनता है वो सबसे पहले इस मुद्दे पर जरूर गौर करता है कि फील्डिंग अच्छी हो. फील्डिंग के लिए फिटनेस का जरुरी होना भी आवश्यक है. टेस्ट क्रिकेट में तो फिटनेस का रोल काफी अहम होता है. खिलाड़ी जितना ज्यादा फिट होगा वो उतना ही अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में 4 सिक्स पैक वाले खिलाड़ियों को भी मौका दिया जायेगा।
नवदीप सैनी की हो सकती हैं टीम इंडिया में वापसी
इस टीम में नवदीप सैनी की भी वापसी हो सकती है. टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर नवदीप सैनी को काफी अच्छा गेंदबाज मानते है और वो ही सैनी को सेलेक्टर्स से लड़कर दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम में लेकर आये थे और अब जब वो कोच बन गए है तो फिर से उनकी टीम में वापसी हो सकती है. सैनी भी टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक है, उनके भी सिक्स पैक एब्स है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ऋतुराज गायकवाड़।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: अंपायर बना विराट के साथ खेला उनका जिगरी यार, IPL 2025 में अब कोहली को ही देगा OUT