Team India: भारतीय टीम (Team India) ने इस साल के शुरु में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम ने मेहमान टीम को शिकस्त देकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था।
अब भारतीय टीम (Team India) को अगस्त में बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। बांग्लादेश के इस दौरे पर बीसीसीआई टीम इंडिया में 5 विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका दे सकती है। कुछ महीनों बाद होने वाले इस सीरीज के लिए अब टीम का चयन जल्द हो सकता है।
सूर्या ही होंगे कप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव को ही कप्तान बना सकते हैं। बता दें सूर्या ही वर्तमान में टी20 टीम के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने विस्फोट अंदाज में दूसरी टीमों को रौंदते हुए हर सीरीज पर फतेह हासिल कर रही थी।
सूर्या ने अभी तक 22 टी20 मैच में 17 मैच में टीम को जीत दिलाई है वहीं केवल 4 मैच में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा के बाद सूर्या के जब से टीम की कमान संभाली है तब से टीम ने सभी सीरीज में जीत दर्ज की है।
इन 5 विकेटकीपर को मिल सकता है मौका
रिपोर्ट आ रही है कि इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) टीम में 5 विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका दे सकती है। जिसमें ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन, लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन भी इस सीरीज में शामिल होंगे। वहीं इनके अलावा ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल और केएल राहुल को भी इस सीरीज में मौका दिया जा रहा है।
IND vs BAN के लिए Team India!
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान।
Disclaimer: अभी तक इस सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान नहीं हुआ है। यह लेखक की अनुमानित टीम है। दोनों में से किसी भी क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, IPL 2025 में नहीं खेलने वाले 3 खिलाड़ियों को भी मिल गई जगह