Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ 16 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन, दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले 4 खिलाड़ियों की वापसी

Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। आईपीएल के संपन्न होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के मद्देनजर काफी अहम है। इसी सीरीज से ही टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र की शुरुआत होगी। 

इस दौरे के लिए फैंस टीम के बारे में जानने के लिए उत्साहित है। तो सीरीज के एक महीने पहले ही 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के 4 खिलाड़ियों की वापसी हुई है। तो कौन हैं ये 4 खिलाड़ी? किसे बनाया जा सकता है कप्तान? जानिए..

इंग्लैंड दौरे में DC के 4 खिलाड़ियों की वापसी

Delhi Capitals

आईपीएल की धूम के बीच सबकी नजरें इंग्लैंड दौरे पर हैं, क्योंकि आईपीएल के बाद ही भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। जिसके लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। भले ही सीरीज के लिए टीम का ऐलान न हुआ हो लेकिन क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम बना रहे हैं। जिसमें वह अपने-अपने हिसाब से टीम खिलाड़ियों को जगह दे रहे हैं। 

इसी कड़ी में पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता गगन खोड़ा ने भी अपनी टीम का चुनाव किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली के 4 खिलाड़ियों  कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और करुण नायर की वापसी कराई है। कुलदीप और करुण नायर मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और शार्दुल और शमी एक समय में दिल्ली का हिस्सा रह चुके हैं। 

दमदार प्रदर्शन के आधार पर मिलेगी वापसी

बता दें गगन खोड़ा ने इन सभी खिलाड़ियों को उनके दमदार प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह दी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से चनयकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आर्कर्षित किया। कुलदीप भी इस आईपीएल सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने 12 मैच में 6.97 की इकॉनमी से 12 विकेट चटकाए हैं। 

इसके अलावा 2014 से 2018 तक दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज शमी चोटिल होने के कारण पिछली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं जिस कारण गगन ने इन्हें अपनी टीम में जगह दी है। वहीं अगर शार्दुल की बात की जाए तो 2022 में दिल्ली का हिस्सा रहे शार्दुल मौजूदा आईपीएल सीजन दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 10 मैच में विपक्षी टीम के 13 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज़ को सौंपी कप्तानी

गगन खेड़ा ने इस खिलाड़ी को चुना अपना कप्तान

बता दें गगन खेड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान चुना है। कप्तानी पद के लिए इन दोनो खिलाड़ियों के बीच जंग दिख रही है। साथ ही उन्होंने साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह दी है। 

इंग्लैंड के खिलाफ गगन खोड़ा की चयनित Team India

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (कप्तान), साई सुदर्शन, शुभमन गिल (उपकप्तान), करुण नायर, ऋषभ  पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 37 शतक लगाने को BCCI ने सौंपी कप्तानी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!