टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 के शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद टीम इंडिया (Team India) के समर्थक बोल रहे हैं कि, मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम को चैंपियन बना सकते थे।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चयनकर्ताओं के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, ये टूर्नामेंट इन खिलाड़ियों के लिए आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है। अगर ये तीनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने में असफल होते हैं तो फिर ये संन्यास ले सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को नहीं दिया जाएगा Team India में मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें युवा खिलाड़ियों को मौका मिल पाना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल और ईशान किशन को मौका नहीं दिया जाएगा। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अतीत में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए ओडीआई में बेहतरीन खेल दिखाया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 16 सदस्यीय संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रियान पराग, अक्षर पटेल, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा।