भारतीय टीम (Team India): भारतीय टीम के फैंस के लिए हमेशा ही ये खुशखबरी रहती है कि उन्हें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए अधिक दिनों तक इंतजार नहीं करना होता है क्योंकि टीम इंडिया को एक के बाद एक सीरीज खेलनी होती है.
इसी कड़ी में भारत को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है और उसके लिए भारत की 16 सदस्यीय स्क्वाड में वरुण चक्रवर्ती समेत 6 खिलाडियों की सालों बाद वापसी हो सकती है और उन्हें नीली जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है.
इसी साल दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी भारतीय टीम
बता दें कि टीम इंडिया को इसी महीने यानी 27 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करना है और दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 और उतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है.
भारत का कार्यक्रम इस साल काफी व्यस्त रहने वाला है और इसी कड़ी में उन्हें साल के अंत में यानी नवंबर में अफ्रीका का दौरा करना है. इस दौरे पर उन्हें कुल 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है और इसमें पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
इन 6 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
दरअसल, अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कुल 6 प्लेयर्स की वापसी हो सकती है और इसमें सबसे पहला नाम स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का आता है, जो 2021 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें अफ्रीका के खिलाफ मौका दिया जा सकता है. इस लिस्ट में दूसरा नाम युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का आता है, जिन्हें इस टी-20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है और वे भी पिछले 3 सालों से टीम से बाहर चल रहे हैं.
युवा हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को भी अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल किया जा सकता है और उन्हें स्क्वाड में जगह दी जा सकती है. उनके अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी इस दौरे पर टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है और उन्होंने इससे पहले साल 2018 में अफ्रीका के खिलाफ एक टी-20 मैच में 5 विकेट हॉल भी लिया था.
इस कड़ी में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल का नाम भी शामिल और उन्हें टीम इंडिया की तरफ से साल 2021 में कोई भी टी-20 मैच खेलने का मौका मिला था. ऐसे में उनकी भी वापसी हो सकती है. उनके अलावा दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन आश्विन की भी टीम में वापसी हो सकती है.
इस प्रकार हो सकती है साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.