Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, टी20 करियर में एक भी शतक ना बना पाने वाला खिलाड़ी कप्तान

16-member team announced against West Indies, the player who could not score a single century in T20 career is the captain

West Indies: इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। बता से तीसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और अब चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाना है। तो वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम अब अपने सबसे रोमांचक फॉर्मेट यानी टी20 सीरीज की तैयारी में जुट चुकी है। 5 मैचों की इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

मिचेल मार्श को फिर मिली कप्तानी

वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, टी20 करियर में एक भी शतक ना बना पाने वाला खिलाड़ी कप्तान 1एक बार फिर से टीम की कमान मिचेल मार्श को सौंपी गई है। दिलचस्प बात ये है कि मिचेल मार्श ने अपने पूरे टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा गई है। याद दिला दे उन्हें पिछली टी20 सीरीज में आराम दिया गया था ताकि वो टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सकें। हालांकि टेस्ट टीम में चयन न होने के चलते अब उन्हें सफेद गेंद की क्रिकेट में वापसी का अवसर मिला है।

Also Read: टीम इंडिया की हार बनी किसी और की जीत! लॉर्ड्स टेस्ट के बाद WTC फाइनल की रेस में ये 2 टीमें टॉप पर

साथ ही बता दे मिचेल मार्श भले ही टी20 करियर में कोई शतक नहीं लगा सके हैं, लेकिन उनकी नेतृत्व क्षमता और टीम के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें कप्तान बनाए रखने में मदद की है। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने पिछली कुछ द्विपक्षीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, हालांकि टीम विश्व कप में सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी।

सीरीज पर टिकी सबकी नजरें

बता दे वर्तमान समय में क्रिकेट जगत में दो बड़ी सीरीज सुर्खियों में हैं — भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला, और दूसरी, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो फॉर्मेट की श्रृंखला। जहां एक ओर भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है और चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाना है, वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद अब टी 20 में ताकत दिखाने को तैयार है।

अनुभव और युवाओं का मिश्रण

ऑस्ट्रेलिया द्वारा घोषित 16 सदस्यीय टीम में अनुभव और युवाओं का संतुलन देखने को मिला है। टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से सीमित ओवरों की क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और कुछ नए चेहरे भी मौका पाने में सफल हुए हैं। ग्लेन मैक्सवेल, जो हाल ही में ODI से संन्यास ले चुके हैं, को इस सीरीज के लिए टी20 टीम में बरकरार रखा जा सकता है। उनके अनुभव और आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को मजबूती मिलेगी।

एडम जैम्पा, जो सफेद गेंद के विशेषज्ञ गेंदबाज माने जाते हैं, को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा टिम डेविड, जो बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं, टीम के पावर हिटिंग डिपार्टमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। वहीं एक लंबे समय बाद चोट से उबरकर कैमरन ग्रीन की वापसी भी हुई है, जो टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से उपयोगी साबित हो सकते हैं। तेज गेंदबाज सीन एबॉट पर भी चयनकर्ताओं ने विश्वास जताया है और उन्हें फिर से मौका मिल सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, जोश इंगलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा।

Also Read: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारत का खतरनाक दल आया सामने, 3 अलग-अलग कप्तानों का चयन

 

  • Beta

Beta feature

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!