Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया से 3 ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, पत्रकार के बेटे को सौंपी गई कप्तानी

16-member team announced for 3 ODI series against Australia, captaincy handed over to journalist's son

Australia Odi Series: वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही सीरीज के लिए फाइनली बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने 16 मेंबर टीम का ऐलान किया है और इस टीम में एक से एक धुरंधरों को शामिल किया गया है। इन सभी को लीड करने की जिम्मेदारी एक जर्नलिस्ट के बेटे को सौंपी गई है। तो आइए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी, जिसे टीम का कर्ताधर्ता बनाया गया है।

19 अगस्त से शुरू हो रही है Australia वनडे सीरीज

aus vs sa odi series

बता दें कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs South Africa Odi Series) के बीच 19 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होने वाली है और इसी के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान किया है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 16 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और इस स्क्वाड को लीड करने की जिम्मेदारी तेम्बा बावुमा को सौंपी है, जिनके पिता एक पत्रकार हैं।

बावुमा के पिता हैं पत्रकार

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के पिता का नाम वुयो बावुमा (Vuyo Bavuma) है, जो कि एक पब्लिक रिलेशन और मार्केटिंग स्पेशलिस्ट हैं। वह इस समय स्काईईगल कम्युनिकेशंस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं। मालूम हो कि साउथ अफ्रीकी लीजेंड के पिता ने आर्गस पत्रकारिता कैडेट कोर्स के जरिए पत्रकारिता में डिप्लोमा प्राप्त किया था।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले शिखर धवन ने फिर बोला पाकिस्तान पर हमला, बोले – ‘दुश्मन देश के साथ नहीं खेलूंगा…’ 

इन-इन खिलाड़ियों को मिला है टीम में मौका

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket team) के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम कप्तान तेम्बा बावुमा के अलावा कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और प्रेनेलन सुब्रायेन को मौका दिया गया है।

इनमें से कई खिलाड़ियों ने पहले ऑस्ट्रेलिया में खेल रहा है। जबकि कइयों का फर्स्ट अनुभव होने वाला है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यह टीम वहां कैसा प्रदर्शन करेगी।

हेड टू हेड कुछ ऐसे हैं दोनों टीमों के आंकड़ें

मालूम हो कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 110 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान साउथ अफ्रीका ने 55 में जीत दर्ज की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को 51 में जीत मिली है। इस बीच एक मैच बेनतीजा और तीन मैच टाई रहे हैं। यानी ओवरऑल साउथ अफ्रीका का पलड़ा थोड़ा भारी है। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि इस मैच में क्या कुछ होगा।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

तेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और प्रेनेलन सुब्रायेन।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे – 19 अगस्त, कैज़लिस स्टेडियम, केर्न्स
दूसरा वनडे – 22 अगस्त, ग्रेट बैरियर रीफ़ एरिना, मैके
तीसरा वनडे – 24 अगस्त, ग्रेट बैरियर रीफ़ एरिना, मैके।

यह भी पढ़ें: इधर मैनचेस्ट टेस्ट ड्रॉ, उधर बोर्ड ने टीम के नए हेड कोच का किया ऐलान, 39 टेस्ट खेलने वाले को सौंपी जिम्मेदारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!