Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित-विराट का दुश्मन बना कप्तान

16-member team announced for ODI series against West Indies, captain becomes enemy of Rohit-Virat

West Indies Odi Series: दो बार की वनडे विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के साथ होने जा रही एकदिवसीय सीरीज के लिए बोर्ड ने फाइनली टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही सीरीज के लिए बोर्ड ने 16 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसे स्क्वाड में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

इन सभी को लीड करने की जिम्मेदारी हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के दुश्मन को सौंपी गई है। तो आइए एक बार इस सीरीज के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया गया है, उसपर नजर डाल लेते हैं।

West Indies वनडे सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान

pakistan cricket team

बता दें कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को कुछ ही दिनों बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां उसे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के साथ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान बोर्ड ने टी20 और वनडे दोनों ही स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिए स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम का ऐलान किया है, जिन्हें लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और विराट कोहली के दुश्मन कहे जाने वाले मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) संभाल रहे हैं।

मोहम्मद रिजवान कर रहे हैं टीम को लीड

बता दें कि 8 अगस्त से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के साथ होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान संभालते दिखाई देने वाले हैं, जिन्होंने इस टीम को अब तक ओवरऑल 23 मैचों में लीड किया है। इस दौरान टीम को 8 में जीत और 15 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में देखना होगा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही सीरीज में यह टीम जीत का स्वाद चख भी पाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, SRH से बाहर हुआ कप्तान, ऑक्शन में आएगा नजर

इन-इन खिलाड़ियों को भी मिली है टीम में जगह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में कप्तान मोहम्मद रिजवान के अलावा उपकप्तान सलमान अली आगा और अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस और सुफियान मुकीम को मौका दिया है।

इसमें से कई खिलाड़ी पहले भी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेल चुके हैं और अपना दम दिखा चुके हैं। जबकि कइयों की यह पहली वेस्टइंडीज सीरीज होगी। तो देखना होगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।

वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर) और सुफियान मुकीम।

वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे: 8 अगस्त, त्रिनिदाद और टोबैगो
  • दूसरा वनडे: 10 अगस्त, त्रिनिदाद और टोबैगो
  • तीसरा वनडे: 12 अगस्त , त्रिनिदाद और टोबैगो।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, खराब फिटनेस वाले पूरे 4 खिलाड़ियों को मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!