IPL 2025 मुकाबले के बीच ओमान दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। इस दौरे पर दो ऐसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है जो कि टीम में अहम भूमिका निभाते हैं। ओमान से सीरीज खेलने के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। ये सीरीज 20 से लेकर 26 अप्रैल तक खेली जाएगी। टीम इस मुकाबले के लिए ओमान का दौरा करेगी। हालांकि इस टीम में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। इसके साथ ही एक और खिलाड़ी है जिसे टीम में शामिल नहीं किया गया है।
नहीं होंगे संजू सैमसन
गौरतलब हो कि संजू सैमसन की घरेलू टीम केरल को ओमान के साथ सीरीज खेलनी है, लेकिन इस मुकाबले के लिए जिस स्क्वॉड का ऐलान किया गया है उसमें संजू सैमसन का नाम नहीं है। बता दें संजू सैमसन केरल की टीम के लिए खेलते हैं। वहीं संजू सैमसन का टीम में नाम ना होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। दरअसल यह सीरीज आईपीएल के मैच के दौरान हो रही है, ऐसे में संजू सैमसन का इस दौरे पर जाना कहीं से भी संभव नहीं है।
इस खिलाड़ी को भी नहीं मिली जगह
बता दें संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं, ऐसे में बीच आईपीएल छोड़ इस सीरीज में जाना उनके लिए संभव नहीं है। वहीं इसके साथ ही इस दौरे पर केरल की टीम के शानदार बल्लेबाज़ और रणजी ट्रॉफी में कप्तान रहे सचिन बेबी का भी नाम शामिल नहीं है।
बता दें सचिन बेबी भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं और वो भी आईपीएल में व्यस्थ हैं। ऐसे में इस टीम की कमान अजहरुद्दीन को सौंपी गई है। ओमान के खिलाफ मुकाबले में अजहरुद्दीन टीम की अगुवाई करेंगे। देखने वाली बात होगी कि अजहरुद्दीन की अगुवाई में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
ओमान दौरे के लिए टीम
रोहन एस कुन्नुम्मल, अहमद इमरान, सलमान निज़ार, मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), शौन रोजर, गोविंद देव डी पाई, अभिषेक पी नायर, अब्दुल बासित पी ए, अक्षय मनोहर, शरफुद्दीन एन एम, निधीश एम डी, बासिल एन पी, ईडन एप्पल टॉम, श्रीहरी एस नायर, बिजू नारायणन एन, मानव कृष्णा.
मुख्य कोच: अमय खुरासिया, सहायक कोच: राजीश रत्नकुमार, पर्यवेक्षक: नासिर मचान
ये भी पढ़ें: 4 महीने पहले ही एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, अय्यर-तिलक की वापसी, तो हार्दिक कप्तान!