Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित! राहुल-अय्यर को अंतिम मौका, सूर्या कप्तान

16-member team announced for T20 series against West Indies! Last chance for Rahul-Iyer, Surya is captain

भारत और वेस्टइंडीज मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट की दो ऐसी टीमें हैं, जिनकी टी20 टीम दुनिया की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है और जब भी यह दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच हमेशा पैसा वसूल होते हैं और एक बार फिर फैंस का पैसा वसूल होने जा रहा है, क्योंकि टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है।

इसमें सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। उनके साथ ही केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को भी टीम में मौका मिल सकता है। तो आइए भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने जा रहे पांच टी20 मैचों की सीरीज पर एक नजर डालते हैं।

वेस्टइंडीज के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज साल 2026 में खेलनी है। भारतीय टीम भारत में सितंबर अक्टूबर के बीच वेस्टइंडीज टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार उस दौरान तक भी टीम की कमान सूर्यकुमार यादव ही संभालते दिखाई देंगे। जबकि राहुल और अय्यर को भी मौका दिया जा सकता है, जो कि काफी समय से भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।

सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं कप्तानी

suryakumar yadav

दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम का कप्तान घोषित किया है और अगर उनकी कप्तानी में भारत ऐसे ही लगातार जीतते रहेगी तो उन्हें ही टी20 टीम का कप्तान बनाए रखा जाएगा। ऐसे में साल 2026 में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पांच टी20 मैचों की सीरीज में भी वही कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। इस सीरीज में कई अन्य स्टार खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!